अलीगढ़11जून24*EPL – 2024 का बेसिक शिक्षा विभाग बना विजेता , ट्रॉफी पर जमाया कब्जा
अलीगढ़ (शिवानी जैन एडवोकेट ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट)
इण्डियन एजूकेशन ऐसोसिएशन ( अलीगढ़ ) की जिला ईकाई द्वारा प्रथम बार क्रिकेट टूनमिंट EPL – 2024 का आयोजन हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल के ग्राउंड में किया गया IEPL 2024 में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के सानिध्य में बेसिक शिक्षा विभाग की टीम और कप्तान डा . एनपी सिंह के सानिध्य में इंडियन एजूकेशन ऐसोसिएशन की टीम के बीच क्रिकेट मैच खेला गया । जिसमें बेसिक शिक्षा विभाग की टीम विजयी रही और मैच के शुभारम्भ पूर्व मैच के पूर्व एसोसियेशन के राष्ट्रीय संरक्षक नीरज शर्मा , वित्तविहीन शिक्षक महासभा के आगरा खंड प्रभारी पवन शर्मा और राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव गुप्ता गुरुजी द्वारा दोनो टीम के सभी खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया गया । राष्ट्रीय सलाहकार प्रशांत राजपूत द्वारा टॉस उछाला गया और एसोसियेशन के राष्ट्रीय महासचिव जयदीप वाष्र्णेय और संरक्षक अटल कुमार वार्ष्णेय प्रथम बॉल खेल कर मैच की शुरुआत की गई । मैच की कमेंट्री प्रशांत राजपूत ने की । इस दौरान कपिल कुमार सिंह , राहत , नरेन्द्र कुमार , योगेश सारस्वत , पुनीत कुमार शर्मा , मनोज कुमार सिंह , मंसूर अहमद , सौरभ कुमार चौधरी , लक्ष्मीकांत शर्मा जी , आरती जादौन , खिलाड़ी , विद्यालय प्रबंधक और प्रधानाचार्य बंधु मौजूद रहें ।
More Stories
बाराबंकी15मार्च25*बाराबंकी में देवा शरीफ मजार का अदभुत मन्ज़र।
लखनऊ15मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें………….*
सुल्तानपुर15मार्च25*एक ही गांव के 6 लोगो का पुलिस मे हुआ है चयन*