अलीगढ़1मई24*जिले के थर्ड जेंडर ने भी नहीं दिखाई मतदान में रुचि
(शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट)यूपीआजतक
अलीगढ़ । चुनाव आयोग के निर्देशों व जिला प्रशासन के प्रयासों के बाद भी इस बार लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत नहीं बढ़ सका । मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले मतदाताओं के नाम बढ़ाने के साथ ही थर्ड जेंडर के नाम भी शामिल किए थे ।इसके बाद भी मतदान को लेकर थर्ड जेंडर में खास दिलचस्पी देखने को नहीं मिली । जिले की पांचों विधानसभाओं के कुल 112 थर्ड जेंडर में से मात्र 31 ने ही मताधिकार का प्रयोग किया । अतरौली विधान सभा में तो थर्ड जेंडर की वोटिंग का खाता ही नहीं खुल सका है । उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम प्रशासन ने बताया कि जिले में थर्ड पंकज कुमार जेंडर की संख्या 112 है । इसमें खैर में 23 में से 08 , बरौली में 15 में से 06 , अतरौली में 05 में से शून्य , कोल में 28 में से मात्र 03 ने ; शहर विधानसभा क्षेत्र में 41 में से 14 थर्ड जेंडर ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया है ।
More Stories
कौशाम्बी18मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
लखनऊ18मार्च25*ETGovernment DigiTech Award 2025
नई दिल्ली18मार्च25*दिल्ली में फिर सताएगी गर्मी,37 डिग्री जाएगा तापमान, 20 कीमी की रफ्तार से चलेगी हवाएं*