अलीगढ़07अप्रैल24*पास कराने के लिए ठग फोन पर मांग रहे पैसे
अलीगढ़ माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल हुए छात्र- छात्राओं के अंक बढ़ाने उन्हें अनुत्तीर्ण से पास कराने का प्रलोभन देकर कुछ साइबर ठगों द्वारा परीक्षार्थियों उनके अभिभावकों से धन की मांग कर उन्हें ठगने का प्रयास किया जा रहा है । इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव ने एक पत्र जारी किया है । जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वदानंद ने बताया कि गत वर्षों में भी ऐसी घटनाओं के प्रति जनसामान्य को सचेत करते हुए इस प्रकार की ठगी का प्रयास करने वाले साइबर ठगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी । उन्होंने परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों से अपील की है कि वे साइबर ठगों के इस प्रकार के फोन ‘ कॉल्स का कदापि संज्ञान न लें और प्रलोभन में न आएं । इस प्रकार के फोन कॉल्स आने पर उसकी सूचना तत्काल जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को दें ।
More Stories
जोधपुर13jun25*शहर की प्राचीन तापी बावड़ी का कार्य रोकने पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा।
हरिद्वार13जून25*भाकियू के त्रिदिवसीय चिन्तन शिविर के आज समापन दिवस के बीच नगर मजिस्ट्रेट को 21 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
पूर्णिया बिहार12जून25*बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस का विशाल प्रदर्शन,नौकरी दो या सत्ता छोड़ो : विधायक आफाक आलम