संवाददाता टप्पल अलीगढ़ से सतेन्द्र सिंह की खास रिपोर्ट न्यूज यूपी आजतक
अलीगढ़ 10 दिसंबर 23*जट्टारी के गांव जरतौली में अनुसूचित जाति जाटव की लड़की की शादी में दिखाई दी ठाकुरों की दबंगई।
जट्टारी के गांव जरतौली में अनुसूचित जाति जाटव के एक परिवार के 10/12/2023 की रात्रि करीब 8:00 बजे दो लड़कियों की बारात आई। बारात जनौली थाना पलवल हरियाणा से आई। डी जे और बैण्ड के साथ चढ़ रही थी, तभी कुछ दबंग ठाकुर हरदेव उर्फ़ बुल्ड पुत्र जाहरपाल आया और डी जे वाले को गाली देता हुए बोला की डी जे को बंद करो और नीचे उतर , चमार की बारात क्षत्रिय के मौहल्ले में से होकर नही निकलेगी और लड़कियों के पिता से कहने लगे की बारात को मत चढ़ा नही तो अच्छा नही होगा और लड़कियों के पिता से गाली गिलौच करने लगे और बोले कि तूने बारात चढ़ाई तो तुझे गोली से मार देगे यह धमकी देने लगे और कुछ दबंग लड़के और आ गए 15-20 और आते ही हवा में फायरिंग करने लगे और बारातियों पर लाठी डंडों और तमाचो से हमला कर दिया जिसमे 10-15 बारातियों को बेरहमी से पीटा और बारातियों के गले से सोने की चैन व हाथो से घड़ी आदि लूटकर ले गए और बोले कि आज के बाद चमारों की बारात नही चढ़ेगी और इस में कुछ गाड़ियों को भी नुकसान हुआ ईको , बस , सेंट्रो आदि इन गाड़ियों के शीशे तोड़े गए।

More Stories
लखनऊ27अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*
नई दिल्ली27अक्टूबर25*दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहली बार रेलवे के अनाउंसमेंट के साथ छठ महापर्व का मधुर भजन सुनाया जा रहा हैं,,*
कोलकाता27अक्टूबर25*पश्चिम बंगाल में SIR के पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल !!