[10/2, 7:12 PM] +91 89794 48207: रेडियोडायग्नोसिस विभाग में नए अध्यक्ष नियुक्त
अलीगढ़ से ब्यूरो चीफ शिवानी जैन एडवोकेट यूपीआजतक
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जे.एन. मेडिकल कॉलेज के रेडियोडायग्नोसिस विभाग के प्रोफेसर मेहताब अहमद को तत्काल प्रभाव से तीन साल की अवधि के लिए विभाग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है । प्रो . अहमद 12 वर्षों से शिक्षण और अनुसंधान में लगे हुए हैं और इससे पहले उन्होंने ब्रिटेन के बर्मिंघम स्थित क्वीन एलिजाबेथ अस्पताल में मस्कुलोस्केलेटल और कार्डियोवैस्कुलर इमेजिंग में मेडिकल ट्रेनिंग इनिशिएटिव ( एमटीआई ) कार्यक्रम के तहत दो साल की क्लिनिकल फेलोशिप भी पूरी की है । उनके राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में 50 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं । उन्हें भारतीय रेडियोलॉजिकल और इमेजिंग एसोसिएशन सम्मेलन – यूपी चैप्टर में पेपर प्रस्तुति के लिए वर्ष 2010 में अल्ट्रासाउंड में डॉ . ओ . एन . सक्सेना सर्वश्रेष्ठ पेपर पुरस्कार मिल चुका है ।
[10/2, 7:14 PM] +91 89794 48207: *भारतीय जैन मिलन की अहिंसा संदेश मैराथन दौड़ सफलतापूर्वक संपन्न*
अलीगढ़ से ब्यूरो चीफ शिवानी जैन एडवोकेट यूपीआजतक
*अलीगढ़*।भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेश कुमार जैन एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष सुरेश कुमार जैन ने बताया कि दो अक्तूबर को प्रातःआठ बजे अहिंसा संदेश मैराथन दौड़ भगवान महावीर के 2550 वें वर्ष के अंतर्गत आयोजित की गई जिसका उदघाटन पूर्व शिक्षक विधायक जगवीर किशोर जैन एवं भाजपा के मण्डल अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने किया।मैराथन दौड़ भारी भीड़ के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुई और अहिंसा संदेश यात्रा श्री लखमी चंद पांड्या खण्डेलवाल दिगम्बर जैन मंदिर से शुरू हो कर आगरा रोड,मानसिंह की सराय होते हुए श्री पाशर्व नाथ दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर पर सम्पन्न हुई। इस दौरान अहिंसा संदेश मैराथन दौड़ में डॉ. पी.के.जैन,संदीप कुमार जैन,राजीव जैन, मीना जैन,सरिता जैन,रजनी जैन,नीता जैन,मीनू जैन,पूर्वी जैन,रितु जैन,राकेश जैन,ग्रीष्म जैन,शरद जैन,सिद्धार्थ जैन, प्रदीप जैन,प्रकाश चंद जैन,नीरज जैन, अजय कुमार जैन,प्रदीप जैन,अशोक जैन, मोहित जैन,नितिन जैन,राजेन्द्र जैन,कमल जैन,आदर्श जैन,अंजना जैन,योगेन्द्र जैन, सोरभ जैन पांड्या,अर्चना जैन,कुलदीप जैन,विकास जैन,कृष्ण कांत जैन,प्रमोद जैन,नरेश कुमार जैन और सुरेश जैन के अलावा बाबूलाल जैन इंटर कॉलेज के स्काउट्स,एनसीसी के छात्र आदि सैकड़ों जैन समाज के वीरांगना,वीर जीओ और जीने दो के उदघोष के साथ मैराथन दौड़ में शामिल हुए।
More Stories
रीवा22दिसम्बर24*पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल दो दिवसीय प्रवास पर आएंगे रीवा*
कानपुर नगर22दिसम्बर24*भारत रत्न, डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी के सम्बंध में गैरजिम्मेदाराना बयान पर विरोध प्रदर्शन।
भागलपुर22दिसम्बर24*स्वरांजलि सर्वांगीण विकास ही शिक्षा*