अयोध्या9जुलाई25*स्वास्थ्य विभाग ने रेफर मरीजों के लिए शुरू की नई पहल*
*प्रसूता के साथ एक स्वास्थ्य कर्मी भी जाएगा जो भर्ती कराने में सहयोग करेगा -सीएमओ अयोध्या*
अयोध्या।स्वास्थ्य विभाग ने जिला चिकित्सालय में रेफर किए जाने वाले मरीजों के लिए एक नई पहल शुरू की है। अब से स्वास्थ्य केंद्रों से 102/108 एम्बरेंस के माध्यम से मरीजों को जिला चिकित्सालय में रेफर किया जाएगा। इसके साथ ही मरीज के साथ एक स्वास्थ्य कर्मी भी जाएगा जो भर्ती कराने में सहयोग करेगा और सही समय पर उपचार प्रारंभ कराएगा।
*क्या है नई पहल?*
– मरीजों को रेफर करते समय 102/108 एम्बुलेंस के माध्यम से ही रेफर किया जाएगा।
– मरीज के साथ एक स्वास्थ्य कर्मी भी जाएगा जो भर्ती कराने में सहयोग करेगा।
– स्वास्थ्य कर्मी मरीज को भर्ती कराते हुए उपचार प्रारंभ कराएगा और इसके बाद ही चिकित्सालय से प्रस्थान करेगा।
– स्वास्थ्य कर्मी का विवरण रेफरल आउट पंजिका और केश शीट पर अंकित किया जाएगा।
*क्यों जरूरी है यह पहल?*
– निजी चिकित्सालयों में ले जाने के लिए दबाव बनाने और जबरदस्ती एम्बुलेंस से उतरकर निजी साधन से निजी चिकित्सालय में चले जाने की घटनाओं को रोकने के लिए।
– राजकीय चिकित्सा
More Stories
अयोध्या31अगस्त25*रात के अँधेरे में अवैध खनन, जब रूदौली के एसडीएम विकास दुबे ने अवैध खनन माफियाओं का खेल खत्म किया
गुजरात 31अगस्त 25जोड़ो यात्रा को आम आदमी पार्टी को भरपूर समर्थन मिल रहा है
फतेहपुर 31अगस्त 25*सफाईकर्मी नहीं कर रहे काम, लोगों को प्रदूषण से संक्रमण की आशंका*