अयोध्या9जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
[09/07, 4:20 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
विद्युत करंट की चपेट में आने से दादी व पोती की मौत,परिजनों में मचा कोहराम, कोतवाली रुदौली के वजीरगंज मोहल्ले का मामला।
[09/07, 4:20 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
*15 जुलाई को होने वाली एलएलबी प्रवेश परीक्षा प्रथम सेमेस्टर 2025 अपरिहार्य कारणों से टली*
अब यह प्रवेश परीक्षा होगी 24 जुलाई को, साकेत महाविद्यालय केंद्र पर आयोजित की जाएगी प्रवेश परीक्षा, अभ्यर्थी महाविद्यालय की वेबसाइट से प्रवेश परीक्षा संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, एलएलबी प्रवेश परीक्षा के संयोजक प्रो अशोक कुमार राय ने दी जानकारी।
[09/07, 4:20 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
*पुलिसिया उत्पीड़न के मामले में 18 साल बाद*
तत्कालीन सीओ राजेश पांडे चौकी इंचार्ज नवीन मंडी, मुकुल वर्मा चौकी इंचार्ज नया घाट एसपी जायसवाल के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी।
सीजेएम कोर्ट से जारी हुआ गैर जमानती वारंट, अगली पेशी 8 अगस्त को
2008 में नाका पहाड़गंज स्थित उर्मिला पांडे पत्नी आरपी पांडे वैद्य के घर पर रात में छापा मार कर किया था उत्पीड़न।
धारा 156/3 के तहत उर्मिला पांडे ने खटखटाया था कोर्ट का दरवाजा। कई बार जारी हो चुका है वेलेबल वारंट। वर्तमान में एडिशनल एसपी वाराणसी में पोस्टेड है राजेश पांडे। इंस्पेक्टर मुकुल वर्मा वर्तमान में पोस्टेड है सीतापुर में। एसपी जायसवाल हो चुके हैं सेवानिवृत्ति।
More Stories
लखनऊ30अगस्त25*अगरबत्ती बेचने वाले निकले चैन स्नैचर*खर्च बढ़ने की वजह से चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था
लखनऊ30अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कानपुर नगर30अगस्त25*06 पुलिसकर्मी (04 निरीक्षक एवं 02 उप निरीक्षक) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।