अब्दुल जब्बार
अयोध्या9जुलाई25*बिजली के खंभे से करंट लगने से 7 साल की बच्ची को बचाने गई दादी-पोती की मौत
भेलसर(अयोध्या)रुदौली कोतवाली क्षेत्र के वजीरगंज मोहल्ले में बिजली के खंभे से करंट आने से बड़ा हादसा हो गया।करंट लगने से एक दादी और पोती की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक तहसील रुदौली के सहकर्मी ख़िरपत राम की सात वर्षीय पोती प्रतिज्ञा उर्फ लाडो अपने घर के दरवाजे के पास खेल रही थी। वह अनजाने में बिजली के खंभे को छू गई, जिसमें करंट उतरा हुआ था।बच्ची की चीख सुनकर उसे बचाने दौड़ी 55 वर्षीय दादी ख़िरपत राम की पत्नी संपता भी करंट की चपेट में आ गईं।करेन्ट की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत विद्युत विभाग को सूचित किया। विभाग ने बिजली आपूर्ति बंद कर दी।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को क़ब्ज़े में लेकर पंचायत नामा भर कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।स्थानीय लोगों में विद्युत विभाग की लापरवाही को लेकर रोष है। उनका कहना है कि बिजली के खंभों और तारों की नियमित जांच नहीं होती। इस कारण ऐसे हादसे हो रहे हैं। मासूम प्रतिज्ञा और उनकी दादी की अचानक मौत से परिवार सदमे में है।तहसील सहकर्मी के परिवार में हादसे के कारण तहसील में भी शोक की लहर दौड़ गई।
More Stories
पूर्णिया बिहार31अगस्त25* प्रधानमंत्री के संभावित भ्रमण के मद्देनजर डीएम ,एसपी की पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक
पूर्णिया बिहार31अगस्त25*रियल एस्टेट की दुनिया में सीमांचल को नई पहचान दिलाने वाला पनोरमा ग्रुप का दसवां योमें ज़श्न।
पुर्णिया बिहार 31 अगस्त*25 बीजेपी कार्यकर्ताओं में महागठबंधन के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन।