अयोध्या9अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
[09/08, 6:22 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग
अयोध्या।
जनपद में दुराचारियों की हिस्ट्रीसीट खुलने का सिलसिला जारी, दो थानों में दो अपराधियों की खुली हिस्ट्रीसीट, थाना इनायतनगर व थाना गोसाईगंज में खुली हिस्ट्रीसीट, इनायतनगर में शुभम पाठक व गोसाईगंज थाने में शिवम विश्वकर्मा की खुली हिस्ट्रीसीट, शुभम पाठक पर 8 व शिवम विश्वकर्मा पर दर्ज है 7 आपराधिक मुकदमे।
[09/08, 6:23 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग
अयोध्या।
गद्दोपुर में प्रस्तावित रेलवे लाइन परियोजना का मामला। दिल्ली से अयोध्या लौटे सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने गद्दोपुर पीड़ितों से की मुलाकात, दिया आश्वासन, घर तो क्या एक ईट भी नहीं गिरने देंगे, लोगों को दी जानकारी, रेल मंत्री से हुई है मुलाकात, बताइए सारी बातें, 11 अगस्त को लोकसभा चलने पर लोकसभा में उठाएंगे आवाज, सदन में रखेंगे गद्दोपुर पीड़ितों की आवाज, पूर्व सांसद लल्लू सिंह भी दे चुके हैं आश्वासन, स्थगित होगी रेलवे परियोजना, स्थानीय लोगों ने कहा सब लोग दे रहे हैं आश्वासन, अभी तक नहीं मिला लिखित प्रमाण पत्र, अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन से प्रस्तावित है रेलवे लाइन, गद्दोपुर गांव के बीच से निकल रही है रेलवे लाइन, गिराए जाएंगे 200 से अधिक घर, हो चुका है चिन्हांकन, मुलाकात के मौके पर पूर्व राज्य मंत्री पवन पांडे और कई सपा नेताओं के साथ कार्यकर्ता भी रहे मौजूद।
[09/08, 6:26 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग
अयोध्या।
थाना कैंट के ताजपुर कोडरा गांव के रहने वाले राजा उर्फ़ अरबाज को आपराधिक गतिविधियों के कारण किया गया तड़ीपार, 6 माह के लिए किया गया है जिला बदर, जिला मजिस्ट्रेट ने किया जिला बदर, घर के सामने कैंट पुलिस ने कराई मुनादी, पीटी गई डुग्गी, राजा उर्फ़ अरबाज पर दर्ज हैं आठ आपराधिक मुकदमे। कैंट एसएचओ पंकज सिंह के नेतृत्व में पीटी गई डुग्गी।
More Stories
कानपुर नगर12अगस्त25*पूर्व विधायक प्रत्याशी रचना सिंह गौतम ने PDA पाठशाला लगाकर बच्चों को पढ़ाया
मिर्जापुर: 12अगस्त25 *एक महीने बाद भी लापता का कोई सुराग नहीं*
मिर्जापुर:12 अगस्त 25 *साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*