अब्दुल जब्बार
अयोध्या9अक्टूबर25*ग्राम रौजागांव की रामलीला का हुआ शुभारंभ
मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे एडवोकेट विवेक कुमार वैश्य ने फीता काटकर रामलीला का शुभारंभ किया
भेलसर(अयोध्या)श्री आदर्श राम जानकी रामलीला समिति रौजागांव ग्राम सभा में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी रामलीला का का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे समाजसेवी एडवोकेट विवेक कुमार वैश्य के द्वारा राम लीला के कार्यक्रम का फीता काटकर शुभारंभ किया गया
ज्ञातव्य हो कि रौजागांव की रामलीला अति प्राचीन काल से चलती चली आ रही है यह कार्यक्रम का तीसवां वर्ष है।
समाज सेवी एडवोकेट विवेक कुमार वैश्य ने अपने संबोधन में कहा की प्रभु श्री राम,भारत,लक्ष्मण,शत्रोहन के जैसा भाई आप लोग बने समाज को साथ में लेकर चले हर लोगों के सुख दुख में मिलकर रहें प्रभु श्री राम की लीला देखकर अपने मन में उतारे। सच्चाई के मार्ग में चलना सीखे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एडवोकेट विवेक कुमार वैश्य, एडवोकेट अमर कौशल ,शिवा राठौर ,अभिषेक गुप्ता ,सौरभ सोनी ,अमरजीत कौशल उपस्थित रहे
साथ ही समिति के कार्यकर्ताओं के द्वारा आए हुए मुख्य अतिथियों का अंगवस्त्र पहना कर स्वागत किया गया। समिति के डॉक्टर बंगाली, रामायडी रोहित कुमार,गुप्ता जी ,समिति के लोगो का विवेक कुमार वैश्य ने आभार व्यक्त किया सभी की उज्जवल भविष्य की कामना की।
More Stories
मथुरा18अक्टूबर25*वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में ‘ठाकुरजी’ का 160 साल पुराना खजाना आज खोला जा रहा है।
प्रतापगढ़18अक्टूबर25*रोशन तिवारी बने ग्राम पंचायत अधिकारी, शुभचिंतकों ने दी बधाई*
प्रतापगढ़18अक्टूबर25** श्रृंगवेरपुर के परानुपुर में चल रही राम कथा सुनने के लिए उमड़ रही है भारी भीड़,