December 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या9अक्टूबर24*बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्य ग्रिफ्तार, रुदौली पुलिस को मिली बड़ी सफलता

अयोध्या9अक्टूबर24*बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्य ग्रिफ्तार, रुदौली पुलिस को मिली बड़ी सफलता

अब्दुल जब्बार

अयोध्या9अक्टूबर24*बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्य ग्रिफ्तार, रुदौली पुलिस को मिली बड़ी सफलता

4 बाइक हीरो एचएफ डिलक्स सहित बाइक के पार्ट बरामद

भेलसर(अयोध्या)बाइक चोर गिरोह को पकड़ने में रुदौली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार बाइक सहित बाइक के कटे हुए पुर्जे बरामद किए है। इनमें एक खरीदार भी शामिल हैं। बाइक चोरी करने के बाद गिरोह द्वारा 15 सौ रुपये में खरीदार को बेच देता था। पुलिस ने सभी आरोपियों को बुधवार को जेल भेज दिया है।
मामले का खुलासा करते हुए एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने बताया कि बाइक चोरी की लगातार हो रही घटनाओं को देखते हुए उन्होंने गिरोह को पकड़ने के लिए सभी थाना-चौकियों को निर्देशित किया था। इसी बीच रुदौली पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। एसपी ने बताया कि 8 अक्टूबर की शाम लगभग साढ़े सात बजे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य हमराहियों के साथ नगर में वाहन चेकिंग के दौरान मनीष निषाद से बाइक के कागजात मांगे कागजात न होने पर पूछतांछ के दौरान बाइक चोरी की निकली। जिसे कोतवाली लाकर कड़ाई से पूछतांछ में मनीष निषाद की निशान देही पर नगर के ही मोहल्ला सोफियाना निवासी साजिद के घर पर छापा मारा जहां एक कमरे में 4 बाइक हीरो एचएफ डिलक्स सहित 2 चेसिस, 10 पीस बाइक की रिम, 6 एलाइविल रिम, 2 साइलेंसर, 8 शाकर, 4 बाइक की फ्यूल टैंक, मीटर हेड लाइट चैन कवर आदि कटे हुए पार्ट बरामद किया। मनीष ने बताया बाइक चोरी करने के बाद सैदपुर मार्ग पर एक बाग में खड़ी कर देता था जहां 1500 में खरीदार फखरे आलम के हाथ बेच देता था जिसे रात 11 बजे उठा ले जाता था। जिसे साजिद काटकर पार्ट अलग करता था जिसे सजनूशाह ले जाकर बेच देता था। सीओ रुदौली आशीष निगम ने बताया कि मनीष निषाद पुत्र राकेश निषाद निवासी मोहल्ला शेखाना, फखरे आलम पुत्र मो. शमीम मोहल्ला सोफियाना निवासी, मो. साजिद पुत्र जाहिद अली मोहल्ला सोफियाना निवासी को गिरफ्तार कर
विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया गया।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.