December 11, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या8अक्टूबर24*माता जी की विशाल चुनरी यात्रा का लगातार तीसरे वर्ष हुआ भव्य आयोजन

अयोध्या8अक्टूबर24*माता जी की विशाल चुनरी यात्रा का लगातार तीसरे वर्ष हुआ भव्य आयोजन

अब्दुल जब्बार

अयोध्या8अक्टूबर24*माता जी की विशाल चुनरी यात्रा का लगातार तीसरे वर्ष हुआ भव्य आयोजन

माता रानी का स्वरूप धारण की हुई 101 कन्याओं के पखारे गए पांव

चुनरी यात्रा को इंग्लैंड से मिला वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ एक्सेलेंस का खिताब

भेलसर(अयोध्या)रूदौली तहसील क्षेत्र के मां कामाख्या नगर पंचायत में स्थित सिद्धपीठ मां कामाख्या देवी मंदिर पर लगातार तीसरे वर्ष क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव के संरक्षण व युवा भाजपा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता आलोक चन्द्र यादव की अगुवाई में विशाल चुनरी यात्रा 261 मीटर का आयोजन किया गया जो वार्ड नंबर 10 हरिहरपुर में स्थित हैजा माता जी के मंदिर से प्रारंभ होकर लगभग 3 किलोमीटर से अधिक की पग यात्रा करते हुए हजारों श्रद्धालुओं के साथ सिद्धपीठ माँ कामाख्या देवी मंदिर पहुंची जहां विधिवत पूजा पाठ के बाद माता जी को अर्पित की गई।
शारदीय नवरात्री में पंचमी के सोमवार को आयोजित माता जी की चुनरी यात्रा हरिहरपुर से सामाजिक कार्यकर्ता आलोक चन्द्र यादव द्वारा माता जी की पूजा अर्चना के बाद शुरू हुई और भक्तों द्वारा पग यात्रा करते हुए पैदल चल कर मां कामख्या धाम पहुंची जहां इस विशाल चुनरी को विधायक रामचंद्र यादव के कर कमलों द्वारा माता जी को समर्पित किया गया।
चुनरी यात्रा के आगे श्री हंस इंटर कॉलेज व सरजू प्रसाद स्मारक विद्यालय की छात्राएं डांडिया व गरबा के माध्यम से माता जी की आराधना करते हुए चल रही थी जो बहुत ही मनमोहक था व लोगों के आकर्षण का केंद्र भी रहा।
इस विशाल चुनरी यात्रा में श्रद्धालुओं में आस्था का प्रवाह हिलोरे मार रहा था और माता जी के प्रति भक्तों में गजब की आस्था साफ साफ नजर आरही है थी।बच्चे महिलाएं बूढ़े और पुरुष सभी के अंदर आस्था का संचार उमड़ पड़ा और चिलचिलाती धूप में भी लोग जय माता दी कि गगनभेदी जयकारों के साथ चुनरी लेकर माता जी को चढ़ाने पहुंचे।कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए भारी संख्या में महिला पुलिस व अन्य पुलिसकर्मी तैनात थे।

साक्षात देवी माता के रूप में नजर आईं काजल यादव लोगों ने पैर छू छू कर लिया आशीर्वाद

चुनरी यात्रा के आगे श्री हंस इंटर कॉलेज की छात्रा काजल यादव दुर्गा माँ का स्वरूप धारण कर चल रहीं थी और ऐसा प्रतीत हो रहा था कि जैसे साक्षात देवी माता जी अवतरित हो गयी हैं और हर कोई इस नन्ही देवी के दर्शन पाकर खुद को धन्य कर लेना चाह रहा था भारी भीड़ में भी लोग इस नन्ही देवी के पांव छू छू कर आशीर्वाद लेकर अपने जीवन को धन्य बनाने के लिए लगे रहे।

माता जी का स्वरूप धारण किये हुईं 101 कन्याओं के पखारे गए पांव

चुनरी को माता जी को अर्पित करने के बाद मंदिर प्रांगड़ में ही दुर्गा माँ के स्वरूप में मौजूद 101 नन्ही देवियों के पैर धोए गए जो बहुत ही मनमोहक दृश्य था माँ के भजनों के बीच 101 देवियों के पांव पखारे गए जिसमे प्रमुख रूप से सामाजिक कार्यकर्ता आलोक चंद्र यादव, चेयरमैन शीतला प्रसाद शुक्ला, दिनेश यादव, डॉक्टर दयाराम यादव, विकास वीर यादव, राज यादव सहित तमाम महिलाएं व अन्य लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम में माँ कामाख्या नगर पंचायत के अध्यक्ष शीतला प्रसाद शुक्ला का भी विशेष सहयोग प्रदान हुआ।
माता जी की इस चुनरी यात्रा में प्रमुख रूप से रूदौली विधायक रामचंद्र यादव, सामाजिक कार्यकर्ता आलोकचंद्र यादव,माँ कामाख्या नगर पंचायत के चेयरमैन शीतला प्रसाद शुक्ला , चैनल के सह संपादक विकास वीर यादव, प्रदेश संवाददाता राज यादव, कार्यालय प्रभारी जनसहयोग विधायक रूदौली दिनेश यादव, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता जीपी यादव, सत्यनाम यादव, हरिहरपुर के सभासद राकेश यादव, चैनल के तहसील प्रभारी डॉ दयाराम यादव, पटरंगा संवाददाता पंकज यादव, शिवपाल सिंह यादव, “नीरज” कुलदीप वर्मा, ज्ञानचंद सक्सेना, आलोक श्रीवास्तव, अनिरुद्ध यादव, प्रशांत कुमार गुप्ता “ट्विंकल”, अमरेश यादव, अमर कुमार सोनी, मुकेश कुमार यादव , एंकर अनूशा गौतम, अमरेंद्र कुमार सरोज, शिवा यादव, आलोक कुमार त्रिवेदी, जगन्नाथ, राम प्रकाश गुप्ता धर्मेंद्र यादव, श्री हंश इण्टर कॉलेज मदद अली का पुरवा रौजागांव के प्रबंधक सतीश यादव, प्रधानाचार्य अमृत लाल यादव,सरजू प्रसाद स्मारक विद्यालय गनौली के प्रबंधक व प्रधानाचार्य सहित दोनो विद्यालयों का स्टाफ मौजूद रहा।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.