अयोध्या7जून25*जन और ब्राह्मण विरोधी है भाजपा की ये सरकार : श्री चंद
अयोध्या। पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी को अदालत द्वारा रिहा किए जाने के बाद अयोध्या महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम व उपाध्यक्ष चौधरी श्री चंद यादव के नेतृत्व में पंचशील होटल पर हुआ जोरदार स्वागत।
समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी को फर्जी मुकदमे लगाकर जेल भेजे जाने पर अदालत द्वारा रिहा किए जाने के बाद महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम व उपाध्यक्ष श्री चंद यादव के नेतृत्व मे महानगर कमेटी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ में 51 किलो की माला पहना कर उनका भव्य स्वागत किया।
इस मौके पर महानगर महासचिव हामीद जाफर मीसम ने कहा अदालत द्वारा विनय शंकर तिवारी को रिहा किया जाना संविधान और न्याय की जीत है उपाध्यक्ष चौधरी श्री यादव ने कहा प्रदेश सरकार द्वारा फर्जी मुकदमे लगाकर जेल भेजे जाने के कारण आज अदालत द्वारा रिहा किया जाने के बाद इंसाफ की जीत हुई है महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया स्वागत करने वालों में महानगर महासचिव सांसद प्रतिनिधि हामिद जाफर मीसम महानगर उपाध्यक्ष राकेश पांडे, प्रवीण राठौर,सचिव जगन्नाथ यादव,सैफी अब्बास, अंसार अहमद, सपा नेता पंकज पांडे महिला महानगर अध्यक्ष अपर्णा जायसवाल , बागी सुमित तिवारी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष छात्र सभा प्रवीण सिंह,प्रदेश उपाध्यक्ष छात्र सभा शिवांशु तिवारी, रोहित यादव भल्लू, अजय यादव, शमशेर यादव, मुकेश यादव ,करण यादव मन्नू ज्ञानेंद्र शुक्ला,शाहबाज लकी,आदि लोग मौजूद रहे हैं।
More Stories
लखनऊ07अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर राज्यो की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे…..
सीतापुर07अगस्त25*पत्रकार हत्याकांड : पुलिस +STF टीम ने दोनों शूटरो को एनकाउंटर में मार गिराया, मन्दिर क़े पुजारी ने 4 लाख की सुपारी देकर कराई थी हत्या
🅰️लखनऊ07अगस्त25*प्रदेश में कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट