अयोध्या7अक्टूबर24* एचआईवी के साथ जी रहे आर्थिक रूप से कमजोर लोगों हेतु दान उत्सव आयोजन
अयोध्या। पॉजिटिव वूमेन नेटवर्क सोसाइटी द्वारा गत वर्ष की तरह फैजाबाद धारा रोड निकट सीएससी कार्यालय पर एचआईवी के साथ जी रहे आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के सहायता हेतु विशाल दान उत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला क्षय रोग अधिकारी डां संदीप शुक्ला ने दान उत्सव के कार्यक्रम की सराहना किया। स्वास्थ्य के प्रति सभी को जागरुक किया। साथ ही कहा कि एचआईवी के साथ टीवी का भी खतरा हमेशा बना रहता है। यदि लगातार खांसी आए तो बलगम की जांच कराएं। टीवी की दवा निशुल्क होती है। Art सेंटर के नोडल डॉक्टर आरपी राय ने एचआईवी से बचाव के बारे में सभी को जानकारियां दिया। सीएससी प्रोग्राम मैनेजर बिपिन सिंह द्वारा कार्यक्रम में आए अतिथियों का बुके देकर स्वागत समान किया गया। प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर रजनीश मिश्र, सीएलएच अभिषेक मौर्य,अतुल यादव, प्रीती मौर्य, ममता,साधना सिंह, निधि द्वारा सभी लाभार्थियों को पौष्टिक खाद्य सामग्री का किट भी दान और प्रदान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से टीवी एचआईवी दिशा यूनिट की दीपाली, डॉक्टर साहिबा, उमेश शुक्ला, अखंड सिंह, श्री राम अस्पताल के डॉक्टर गौरव श्रीवास्तव, डॉक्टर रिचा श्रीवास्तव, रामप्रकाश शुक्ला, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष मो शोएब खा, यूथ ब्रिगेड जिला उपाध्यक्ष नीरज यादव, अभिजीत यादव, अयोध्या के पार्षद महेंद्र शुक्ला आदि मौजद रहे।
More Stories
लखनऊ10दिसम्बर24*इंडियन हुमन राइट्स काउंसिल मानवाधिकार के सह राष्ट्रीय अध्यक्ष व महासचिव बने।
मुगलसराय10दिसम्बर24*लंबित मुक़दमे में कांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी हुए बरी*
अयोध्या10दिसम्बर24*श्रीराम बारात जनकपुर से वापस अयोध्या पहुंची तो पुष्प वर्षाकर हुआ जोरदार स्वागत