अयोध्या से वासुदेव यादव की रिपोर्ट
अयोध्या7अक्टूबर24*रामलीला में मिस यूनिवर्स रिया सिंघा सीता का कर रही रोल
अगली खबर अयोध्या से है जहां पर अयोध्या की रामलीला में मिस यूनिवर्स रिया सिंघा सीता का रोल अदा कर रही है। आज मिडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि अयोध्या में भगवान राम लला का भव्य मंदिर बन गया है। विश्व की सबसे बड़ी रामलीला अयोध्या में हो रही है। जिसमें फिल्मी सितारे काम कर रहे हैं ।मुझे भी अयोध्या की रामलीला में सीता का रोल अदा करने का अवसर मिला है। यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि रामलीला में भगवान राम के चरित्र का वर्णन होता है। मुझे अहम रोल अदा करने को मिला है मां सीता का रोल। उन्होंने कहा किया मेरा पहला धार्मिक रोल है और मैं बहुत खुश हूं कि अयोध्या में आकर भगवान राम जी का दर्शन कर अयोध्या के रामलीला में सीता का रोल अदा करने का मुझे अवसर मिला यह मेरे लिए अच्छी और खुशी बात है। Visual…byte रिया सिंघा, मिस यूनिवर्स
More Stories
लखनऊ12जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
*जयपुर12जुलाई25*SI भर्ती जनता को नकल से बने थानेदारों के भरोसे नहीं छोड़ सकते’,
जोधपुर12जुलाई25*माता-पिता तीर्थ गए, बेटे ने चुराए सोने चांदी के आभूषण:झूठ को सच बताने