अयोध्या4सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
[04/09, 9:56 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ✍️अयोध्या:
*8 सितंबर को अयोध्या आ सकते हैं सपा प्रमुख अखिलेश यादव.! महंत भवनाथ दास की पुण्यतिथि व राजसदन यतीन्द्र मोहन मिश्र के यहां शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचेंगे*
[04/09, 9:56 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: अयोध्या।
स्कूल में छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने का मामला, *आरोपी अध्यापक आदित्य दुबे को बेसिक शिक्षा अधिकारी ने किया सस्पेंड,* पीड़ित छात्रा का हुआ मेडिकल चेकअप, दर्ज हो रही आरोपी अध्यापक के खिलाफ एफआईआर, थाना तारून के पूर्व माध्यमिक ग्यासपुर विद्यालय का मामला।
[04/09, 10:02 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: *नहीं थम रहा चोरियों का सिलसिला*
*👉ताहिरपुर बरौली के विद्यालय में चोरी, ग्रामीणों में दहशत*
पूरा बाजार। महाराजगंज थाना क्षेत्र के पूरा बाजार पुलिस चौकी अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर बरौली में बुधवार की रात चोरों ने धावा बोलकर ताले तोड़ दिए और विद्यालय में रखा सामान पार कर दिया। चोरों ने विद्यालय से एक बोरी चावल व एक बोरी गेहूं चोरी कर लिया। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार चोरियां हो रही हैं, जिससे लोगों में दहशत व्याप्त है। ग्रामीणों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने और शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।सूचना मिलने पर विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापीका रितु गुप्ता व ग्राम प्रधान अजीत वर्मा ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। ग्राम प्रधान ने बताया कि इस विद्यालय में पांचवी बार चोरी हो रही है मामले को गंभीर बताते हुए उच्च अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
[04/09, 10:02 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: अयोध्या
8 सितंबर को अयोध्या आ सकते हैं सपा प्रमुख अखिलेश यादव.! महंत भवनाथ दास की पुण्यतिथि व राजसदन यतीन्द्र मोहन मिश्र के यहां शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचेंगे*
[04/09, 10:02 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ✍️
*जांच में आरोप सही पाए जाने पे bsa ने आरोपी टीचर को किया सस्पेंड, शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर आई खबर*
अयोध्या।
शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर स्कूल में छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने का मामले में जांच के बाद आरोपी अध्यापक आदित्य दुबे को bsa अवनीश कुमार पांडे ने किया सस्पेंड। पीड़ित छात्रा का हुआ मेडिकल चेकअप, दर्ज हो रहा है आरोपी अध्यापक के खिलाफ मुकदमा, थाना तारून के पूर्व माध्यमिक ग्यासपुर विद्यालय का मामला। Co पीयूष ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज करने का दिया आदेश, टीचर को पुलिस ने पहले ही ले लिया है हिरासत में, पूर्व में भी उसकी हुई थी शिकायत।

More Stories
*🔴नई दिल्ली: 19 जनवरी सोमवार 2026-27* आज सुबह की बड़ी हेडलाइन्स*
लखनऊ 19 जनवरी 26 * यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर *सुबह 11 बजे की बड़ीखबरें……………….*
*आज का राशिफल *19 जनवरी 2026*सोमवार*