अब्दुल जब्बार
अयोध्या4मार्च24*बेमौसम हुई वर्षा से जनजीवन अस्त व्यस्त
किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान
वर्षा होने से नुकसान कम फायदा ज्यादा
भेलसर(अयोध्या)रविवार को सूर्योदय के बाद धीरे-धीरे मौसम का मिजाज में बदलाव आया।सुबह 10 बजे हुई वर्षा से जहाँ एक ओर किसानों के चेहरे पर मुस्कान आई वहीं बारिश से नगर पालिका परिषद की सफ़ाई व्यवस्था की पोल खुल गई नाली का पानी सड़कों पर बहने लगा।
जी हां रविवार को सुबह 10 रुदौली क्षेत्र में वर्षा होने से जहाँ एक ओर किसानों के चेहरे पर मुस्कान नजर आ रही है वहीँ नगर पालिका परिषद रुदौली की सफ़ाई व्यवस्था की पोल खुल गई टेढ़ी बाज़ार कटरा कोठी सहित कई मोहल्ले में बारिश का पानी सड़कों व रास्ते पर बहनें से राहगीरों का चलना दुश्वार हो गया। जिन फसलों को पानी की जरूरत थी वर्षा होने से नमी की कमी पूरी हो गई।फसलो को पानी मिलने से फसलों में हरियाली नजर आने लगी।जिन फसलों को पानी की जरूरत नहीं थी उनको कुछ नुकसान हो सकता है।फिलहाल प्रगतिशील किसान वर्षा होने से नुकसान कम फायदा ज्यादा महसूस कर रहे हैं।शुजागंज क्षेत्र के रसूलपुर निवासी प्रगतिशील किसान संदीप वर्मा ने बताया कि रविवार को हुई वर्षा से उन फसलों को फायदा पहुंचेगा जो फसले पानी के अभाव में सूख रही थी।फिलहाल वर्षा होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। प्रतिदिन काम कर खाने वाले मजदूरों को कुछ परेशानियां से जूझना भी पड़ा।सड़कों पर सन्नाटा पसर गया।व्यापारियों को भी कुछ नुकसान उठाना पड़ा।बाजार में ग्राहकों का आवागमन बहुत कम रहा।फिलहाल वर्षा होने से तापमान में गिरावट आई है।पूरा दिन कभी धूप तो कभी आसमान में बादल नजर आए।हवा भी मंद मंद गति से चल रही है।सच्चाई के धरातल पर देखा जाए तो वर्षा लाभकारी है।

More Stories
बल्लभगढ़27अक्टूबर25*महाराजा अग्रसेन पार्क में “सूरज देव के अरघ दियाए लागल… कोसिया भराये लागल !!”
लखनऊ27अक्टूबर25*छठ पूजा के आज तीसरे दिन महिलाओं ने सूर्य भगवान को अर्द्ध देकर पूजा अर्चना की।
मुरादाबाद27अक्टूबर25* दिल्ली के गांधी विहार में यूपीएससी स्टूडेंट रामकेश मीणा की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है