अयोध्या4अक्टूबर24*अयोध्या में जन्मे रघुराई, बजने लगी शहनाई*
*टेढ़ीमोड़ कौशाम्बी* सिराथू तहसील के अंतर्गत शहजादपुर में चल रही रामलीला के मंचन में दूसरे दिन रामजन्म कार्यक्रम का मंचन किया गया। मंचन में दिखाया गया कि राजा दशरथ और तीनों रानियां के पुत्र न होने की वजह से व्यथित रहते थे। कुलगुरु वशिष्ठ की सलाह पर राजा दशरथ ने पुत्र कामना यज्ञ कराया था। इस यज्ञ में देव योग से माता कौशल्या की कोख से विष्णु के अवतार प्रभु श्री राम का जन्म हुआ। इसके साथ ही माता कैकेई से भरत और माता सुमित्रा से लक्ष्मण व शत्रुघ्न का भी जन्म हुआ। गुरु वशिष्ठ ने राजा दशरथ को बताया कि उनके यह पुत्र कीर्ति पताका फहराने वाले बनेंगे। राम जन्म होते ही पंडाल के अंदर बैठे भक्तों ने जय श्री राम के नारे लगाए व जन्म की खुशी में आतिशबाजी भी किया। चारों तरफ खुशियां दिखने लगी वहां पर बैठी महिलाएं रामजन्म पर मंगल गीत गाते हुए कहने लगी अयोध्या में आए रघुराई बजने लगी शहनाई। इसके साथ साथ लोगों ने श्री राम जन्म पर उपहार भी भेंट किया। कार्यक्रम में प्राचीन रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रवि तिवारी, महामंत्री प्रभास चंद सोनकर, मंत्री मोहित यादव,संदीप सोनकर,नंदू, जितेन्द्र,मानिकचंद्र, मनकुश,राजू,नीरज, मूल चन्द्र आदि उपस्थित रहे।

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*