अब्दुल जब्बार
अयोध्या31जुलाई25*एक माह भी नहीं चल पाई दरगाह रोड पर लगी स्ट्रीट लाइट
नगर पालिका परिषद रूदौली की कार्यप्रणाली पर खड़े हुए सवाल,
भेलसर(अयोध्या)नगर पालिका परिषद रूदौली द्वारा दरगाह रोड पर लाखों रुपये की लागत से लगाई गई स्ट्रीट लाइटें एक महीने में ही खराब हो गई। स्थानीय निवासी काजी इबाद ने इस गंभीर समस्या को लेकर उपजिलाधिकारी रुदौली को एक शिकायती पत्र सौंपा है।
शिकायती पत्र के माध्यम से कहा गया है कि नगर पालिका परिषद द्वारा दरगाह रोड पर लगाई गई स्ट्रीट लाइट एक माह भी सही ढंग से नहीं जल पाई।अधिकतर बल्ब खराब हो गए या लाइटें बंद हो गईं। आमजन का आरोप है कि घटिया सामग्री लगाकर ठेकेदार और संबंधित अधिकारी मिलीभगत से सरकारी पैसे का दुरुपयोग कर रहे हैं। इससे नगर पालिका परिषद की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं और जनता का पैसा व्यर्थ जा रहा है काजी ईबाद ने उपजिलाधिकारी से तीन सूत्रीय माँग पत्र दिया कि दरगाह रोड पर खराब पड़ी सभी स्ट्रीट लाइटों की अविलंब मरम्मत कराई जाए व घटिया सामग्री लगवाने की निष्पक्ष जांच कराई जाए व दोषी ठेकेदारों व अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही दोबारा न हो। उपजिलाधिकारी रुदौली अशोक सैनी ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। स्थानीय लोगों ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही इलाके की स्ट्रीट लाइटें सही होंगी और जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई होगी, ताकि जनता के पैसे का दुरुपयोग रुक सके इस संबंध में ईओ रुदौली ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं था स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त करवाया जाएगा
More Stories
रुड़की2अगस्त25*उत्तराखंड के रुड़की में एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़
कानपुर2अगस्त25*गणेश प्रतिमाओं के सामने पहुंची मेयर और नगर निगम का बुलडोजर।
लखनऊ2अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*