अब्दुल जब्बार
अयोध्या31जनवरी24*शनिवार को मांजनपुर में लगेगा आरोग्य पशु मंडलीय शिविर
भेलसर(अयोध्या)विकास खण्ड मवई के ग्राम मांजनपुर में शनिवार तीन फरवरी को पण्डित दीन दयाल उपाध्याय बृहद पशु आरोग्य मंडलीय शिविर/मेला का आयोजन किया जायेगा।उक्त आशय की जानकारी देते हुए पशु चिकित्साधिकारी मवई डाक्टर आशीष सिंह ने बताया कि शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद लल्लू सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक रामचन्द्र यादव उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा आयुक्त अयोध्या मंडल गौरव दयाल,जिलाधिकारी नितीश कुमार,सी डी ओ अनिता यादव,अपर निदेशक ग्रेड 2 डाक्टर अरविंद कुमार,मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाक्टर जगदीश सिंह शिविर में उपस्थित रहेंगे।पशु चिकित्साधिकारी डाक्टर आशीष सिंह ने बताया कि पशु पालन से सम्बंधित समस्त योजनाओं की जानकारी दी जायेगी।डाक्टर आशीष सिंह ने बताया कि शिविर में अलग अलग स्टाल लगाये जायेंगे।पशुओं का टीकाकरण,बधिया करण,कृतिम गर्भाधान,लघु सल्य चिकित्सा,निःशुल्क दवाओं का वितरण होगा।रजिस्ट्रेशन के लिये दो काउंटर खोले जायेंगे।शिविर प्रातः आठ बजे से अपराह्न पांच बजे तक चलेगा।

More Stories
इटावा २४जनवरी २६*पॉक्सो मामले में लापरवाही पर सिविल लाइन इंस्पेक्टर और क्राइम इंस्पेक्टर निलंबित…
लखनऊ 24 जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………*
अयोध्या२४जनवरी 26 *प्रभारी मंत्री ने प्रयागराज में अनशन पर बैठे शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद पर बयान दिया।