*अब्दुल जब्बार एडवोकेट*
अयोध्या31अक्टूबर*कोतवाली अयोध्या में नियुक्त समाजसेवी दारोगा ने स्कूली बच्चों को स्वच्छता,सुरक्षा और यातायात सुरक्षा के प्रति किया जागरूक*
जनपद अयोध्या के थाना कोतवाली अयोध्या के पुलिस चौकी नयाघाट में नियुक्त समाजसेवी दारोगा रणजीत यादव के0एम0 मेमोरियल पब्लिक स्कूल अयोध्या में पहुँचकर बच्चों को स्वच्छता,सुरक्षा और यातायात जागरूकता का पाठ पढ़ाया। छोटे-छोटे बच्चों को कार्यशाला के माध्यम से हेल्प लाइन नंबर 1098 ,1090 व डायल 112 के बारे में जानकारी दिया।बच्चों से अपील किया कि दीपावली से पहले अपने घर व आस-पास की साफ सफाई करें क्योंकि स्वच्छता में देवताओं का निवास होता है।दीपावली के अपने घर के आस-पास मौजूद गरीब असहाय लोगों को दीपक,मोमबत्ती,मिठाई आदि उपहार देकर उनके चेहरे पर खुशी ला सकते हैं।हेलमेट और सीटबेल्ट लगाने के फायदें व नुकसान से भी अवगत नन्हें-मुन्हें नौनिहालों को कराया। बच्चों ने जय हिंद कर खाकी वाले गुरुजी के रूप में आये उ0नि0 रणजीत यादव का स्वागत किया।इस मौके पर कॉलेज के अध्यापक व अध्यापिकाओं में आशीष श्रीवास्तव,सुमेदा,गीता गुप्ता,मौलीश्री,अंजलि गुप्ता मौजूद रहीं।स्कूल के प्रबंधक प्रतीक श्रीवास्तव ने रणजीत यादव का आभार व्यक्त किया।रणजीत यादव द्वारा चलाये गए मिशन शक्ति के इस अभियान की सराहना अयोध्या कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने भी किया।
More Stories
लखनऊ23दिसम्बर24*मोहनलालगंज कस्बे में बड़े पैमाने पर हो रहा है अवैध रसोई गैस का काला कारोबार*
सोनीपत23दिसम्बर24*पत्नि से तलाक के बाद सास की गर्दन काटकर पत्नि के प्रेमी को थमाई… अब पकड़ा गया एक्स दामाद
दिल्ली23दिसम्बर24*’गुलाब भारत सम्मान-2024′ में किया गया विशिष्ट एवं वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान