अयोध्या30 अगस्त*जगतगुरु स्वामी श्रीरामाचार्य जी महाराज ने अरविंद गिरी को विजई भव का दिया आशीर्वाद
फ़ोटो
अयोध्या। श्रीराम नगरी अयोध्या में आज अनंत विभूषित वैष्णव कुलभूषण अयोध्या पीठाधीश्वर जगदगुरु रामानंदाचार्य स्वामी श्रीरामाचार्य जी महाराज ने सपा युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष जनप्रिय नेता अरविंद गिरी जी व युवाओ के प्रेरणास्रोत जुझारू नेता व सपा प्रदेश सचिव रजनीश भारती जी को स्मृति चिह्न रामनामा भेँटकर अपना आशीर्वाद प्रदान किये और विजयी भव का आशीष प्रदान किए।
ज्ञात हो कि जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी श्री रामाचार्य जी महाराज इससे पूर्व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव को भी अपना आशीर्वाद प्रदानकर चुके हैं।
इसके साथ ही कहा है कि भगवान श्रीराम सबका कल्याण करें !! देश व प्रदेश की सतत उन्नति, विकास व तरक्की हो। ऐसी मंगल कामना हैं।
।।जय श्री राम।।
More Stories
मिर्जापुर:13 अगस्त 25 *कोल्डड्रिंक की बोतल में कीड़ा देख भड़का ग्राहक*
कुल्लू13अगस्त25*हिमाचल में उत्तरकाशी जैसा मंजर! कुल्लू में दो जगह फटा बादल; हर तरफ तबाही ही तबाही*
कानपुर नगर13अगस्त25*धरातल पर कोई विभाग कार्यरत है तो वह है सिर्फ़ उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग*