अयोध्या30अगस्त24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की महत्वपूर्ण खबरें
[30/08, 2:22 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या
दिन दहाड़े हुई कपड़े की दुकान से हुई टप्पेबाजी, थाना कैंट के मऊ शिवाला बाजार निकट पलिया शाहबादी विजडम स्कूल के सामने कपड़े की दुकान पर साड़ी लेने पहुँचा था युवक, दुकानदार से फुटकर देने के लिए कहा युवक, दुकानदार ने जैसे ही जेब से रुपये निकाला, युवक 20 हजार रुपये की गड्डी लेकर हुआ फरार, पैशन प्रो लाल कलर की बाइक से आया था युवक।
[30/08, 2:22 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
युवती की सड़ी गली लाश बरामद, थाना गोसाईगंज के रेलवे स्टेशन परिसर में पुराने खंडहर में मिली युवती की सड़ी गली लाश, हत्या की आशंका, मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम ने जुटाये सबूत, 21 वर्षीय सविता निवासी अंबेडकरनगर के रूप में हुई पहचान, 24 अगस्त से लापता थी युवती, पुलिस कर रही मामले की जांच।।
[30/08, 2:22 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
युवती का शव मिलने का मामला, युवती की बेरहमी से की गई थी हत्या, केवल हाथ पर बचे थे युवती के, पुराने प्रेमी ने की थी हत्या, पुराने प्रेमी दिलीप के खिलाफ दर्ज हुआ थाना गोसाईगंज में हत्या का मुकदमा, दिलीप से ब्रेकअप के बाद दूसरे युवक के संपर्क में आ गई थी युवती, दूसरे के संपर्क में आने के बाद बदला लेने की वजह से पुराने प्रेमी दिलीप पर हत्या का आरोप, पुलिस आरोपी दिलीप गिरफ्तार, अंबेडकरनगर की रहने वाली थी युवती, हत्या कर अयोध्या जनपद के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास खंडहर में फेंका गया था शव।
[30/08, 2:24 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: *ब्रेकिंग*
*अयोध्या*
पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा की चौथे दिन की परीक्षा आज, सिटी सर्किल में हो रही पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा, 12 केंद्रों पर होगी परीक्षा, दो पालियों में होगी परीक्षा, 4632 परीक्षार्थी एक पाली में होंगे शामिल, इतने ही परीक्षार्थी द्वितीय पाली में भी होंगे शामिल, पुलिस भर्ती की 10 पालियों में हो रही परीक्षा, हर पाली में 4632 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा, परीक्षा की सुचिता के लिए लगाए गए हैं स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हो रही परीक्षा।
[30/08, 2:24 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: अयोध्या/विज्ञप्ति
*नाका हनुमानगढ़ी पर सफाई कर्मी की पिटाई का मामला,*
सफाई कर्मी रज्जन जमादार की हालत बिगड़ी आज सिओ सिटी ने पुनः मेडिकल के लिए जिला अस्पताल में मेडिकल कराने के लिए बुलाया विगत दिनों 25/08/2024 रविवार को सुबह दबंगों ने नाका हनुमान गढ़ी मंदिर के अंदर सफाई कर्मी रज्जन को बिना किसी अपराध के नाका हनुमंत नगर निवासी पंजाब नेशनल बैंक कर्मी अरूण कुमार पाण्डेय उर्फ इंस्पेक्टर एवं गौरव दूबे ने लाठी डंडे जूतो से पिटाई कर अधमरा कर दिया जिसकी सूचना पुलिस को तत्काल देकर मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। पुलिस अभी तक अपराधियों को पकड़ने में सफलता नहीं पायी है रज्जन जमादार की हालत आज फिर एकाएक बिगड़ गई है उसका लखनऊ में दिमाग का इलाज चल रहा है अभी एक महीने पहले पेट की पथरी का आपरेशन हुआ है उसी स्थान पर दबंगों ने लात घूसों व लाठी डंडे से लगभग 10 मिनट तक पिटाई की है। हमारा जिला प्रसाशन से अनुरोध है कि उक्त घटना की निष्पक्ष जांच कर मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर 06 माह में कठोर सजा दिलाने की कृपा करें। अभियुक्तों को तत्काल गिरफ्तार कर नौकरी से निलंबित कर कार्रवाई शुरू करें अभियुक्त दबंग किस्म के पेशेवर अपराधी है। अभियुक्त आये दिन लोगों को मारते-पीटते हैं जिससे मोहल्ले में भय का आतंक व्याप्त है। योगी आदित्यनाथ जी की सरकार में अपराधी भयभीत हैं या तो जेल में बंद हैं या भूमिगत हैं या देश छोड़कर भाग गए हैं अभी भदरसा में एक नाबालिग लड़की से बालात्कार के आरोपी का मकान दुकान आदि बुलडोजर चलवाकर गिरा दिया गया है उसे जल्द से जल्द सजा मिलनी चाहिए आरोपी कोई भी हो कानून अपना काम करेगा। न्याय की आशा में प्रतीक्षारत।
महांत रामदास संस्थापक/अध्यक्ष श्री भास्कर दास हनुमान गढ़ी धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट अयोध्या कैंट 9415719134
[30/08, 2:57 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: विद्युत संविदा कर्मियों ने मिल्कीपुर में दिया धरना,मानदेय भुगतान न होने के विरोध में किया धरना प्रदर्शन।
मिल्कीपुर-अयोध्या। मिल्कीपुर के इनायतनगर स्थित बिजली घर पर विद्युत वितरण खंड तृतीय पर कार्यरत समस्त विद्युत संविदा कर्मियों ने धरना प्रदर्शन कर अधिशासी अभियंता को अपना ज्ञापन सौंपा। संविदा कर्मियों ने एकजुट होकर विगत माह के मानदेय का भुगतान न होने पर धरना प्रदर्शन एवं नारेबाजी किया। विद्युत कर्मियों ने इसके बाद अधिशासी अभियंता के कार्यालय का घेराव किया। धरने के बीच पहुंचे अधिशासी अभियंता विनोद कुमार ने सभी विद्युत कर्मियों को समझाया बुझाया और आश्वासन दिया कि 10 दिनों के अंदर जुलाई माह के साथ-साथ अगस्त माह का भी मानदेय दिलाया जाएगा।अधिशासी अभियंता के आश्वासन पर सभी विद्युत संविदा कर्मियों ने धरना समाप्त कर दिया।संविदा कर्मी संतोष कुमार के नेतृत्व में आयोजित हुए धरने में प्रमुख रूप से विनोद श्रीवास्तव,रामकुमार सिंह,जितेंद्र मिश्रा,रवि मिश्रा,पंकज शर्मा,रोलू सिंह,अखिलेश सिंह,अवधेश शुक्ला,पंकज उपाध्याय,राजेंद्र तिवारी,हृदय राम, आलोक मिश्रा,जितेंद्र मोहन,दिलीप कुमार,राम प्रकाश पाठक समेत बड़ी संख्या में विद्युत संविदाकर्मी मौजूद रहे।
[30/08, 5:56 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
सपा की सरकार बनने पर अयोध्या में तैनात रहे अधिकारियों के खिलाफ होगी जांच – पवन पाण्डेय
अयोध्या।
दर्शन नगर से रामघाट हाल्ट नई रेलवे लाइन बिछाये जाने के प्रस्ताव पर सपा हुई आंदोलित, स्थानीय निवासी व किसानों के घर गिराए जाने के आशंका पर स्थानीय लोगों के साथ सपा के पूर्व राज्यमंत्री पवन पांडे व सांसद अवधेश प्रसाद ने की प्रेसवार्ता,
पूर्व राज्य मंत्री पवन पांडे का बयान, नई रेलवे लाइन को लेकर माझा बरेहटा जयसिंहपुर मौनी बाबा के लोगों के मकान गेस्ट हाउस दुकान जमीन सब रेलवे लाइन में जा रही है, लोकसभा चुनाव के बाद सरकार ने अपना प्रपोजल बदला है, पहले के प्रपोजल में महर्षि योगी के जमीनों से रेलवे लाइन गुजर रही थी लेकिन अब इसका प्रस्ताव बदलकर किसानों के घर जमीन गेस्ट हाउस उनकी दुकान सरकार गिराने जा रही है, पहले के प्रपोजल में केवल जमीन से ही रेलवे लाइन गुजर रही थी उस जमीन पर ना तो गेस्ट हाउस था ना तो घर था ना दुकान थी लेकिन अब केंद्र सरकार ने अपना प्रस्ताव बदल दिया है अब लोगों के घर व दुकान गिराने जा रही है,
सपा नेता पवन पांडे का बड़ा आरोप, लेखपाल से लेकर मुख्य सचिव तक ने महर्षि योगी की जमीन से प्लाट खरीदे, जमीनों की बंदरबांट हुई, यह जांच का विषय है किन-किन अधिकारियों ने महर्षि योगी की जमीन से प्लॉट खरीदे है, समय आने पर हम सारे नाम खोलेंगे, जांच का विषय यह भी है ट्रस्ट की जमीन बेची नहीं जा सकती तो अधिकारियों ने जमीन खरीदी कैसे, किसी ने अपने नाम लिया किसी ने अपने रिश्तेदारों की नाम लिया, नमक का कर्ज अदा करना था इसलिए अधिकारियों ने रेलवे लाइन की जगह बदल दी, अब रेलवे लाइन वहां से जाएगी जहां पर लोगों के घर दुकान गेस्ट हाउस है, इन सबको गिराया जाएगा, भाजपा राम की प्रजा को सता रही है, राम के नाम पर वोट मांगते हैं राम के नाम पर अपनी राजनीति चमकाते हैं, भाजपा राम के नाम पर वोट ना मांगे तो जमानत जप्त हो जाए, उसके बाद राम की प्रजा के ऊपर भाजपा बुलडोजर चलाने जा रही है, 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी, राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद जितने अधिकारियों ने भाजपा से मिलकर जमीनों की कालाबाजारी की है उसकी जांच करवा कर उनके खिलाफ कार्रवाई होगी और जेल भेजे जाएंगे।
[30/08, 5:56 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
अयोध्या में आठवे दीपोत्सव की शुरू हुई तैयारी , 25 लाख से ज्यादा दीपक जलाकर इस बार अवध विश्वविद्यालय के वालंटियर बनाएंगे विश्व रिकॉर्ड, अवध विश्वविद्यालय ने दीपोत्सव के लिए बनाया नोडल अधिकारी, प्रोफेसर एसएस मिश्रा होंगे दीपोत्सव के नोडल अधिकारी, प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार और भव्य होगा दीपोत्सव।
[30/08, 5:56 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या में राम लला ने निर्देश दे ही दिया है, उपचुनाव में भी राम लला निर्देश देंगे और तीसरा निर्देश 2027 में भी मिल जाएगा- नकुल दुबे
भाजपा के पाप का घड़ा भर रहा है जल्द फूटेगा- नकुल दुबे
अयोध्या।
21 सदस्यीय कांग्रेस डेलिगेशन पहुंचा अयोध्या, थाना रौनाही व थाना महाराजगंज क्षेत्र में रेप पीड़िता परिवार से की मुलाकात, परिवार को दिया आश्वासन, कांग्रेस पार्टी परिवार के साथ,
परिवार के साथ मुलाकात करने के बाद पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता नकुल दुबे का बयान, नकुल दुबे ने प्रदेश के कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल, कहा पूरे उत्तर प्रदेश में जंगल राज चल रहा है, किसी का कोई पुरसाहाल नहीं है, कोई कानून व्यवस्था नहीं है, जब हम चाहते हैं न्याय पूर्ण हो जाते हैं जब हम चाहते हैं अन्याय पूर्ण हो जाते हैं, आपको देख लेंगे तो न्याय की दूसरी परिभाषा हो जाएगी, दूसरे को देख लेंगे तो न्याय की परिभाषा बदल जाएगी इसलिए हम लोग अजीबो गरीब परिस्थितियों में जीने के लिए मजबूर हैं, बहुत जल्दी यह भी शासन समाप्त हो जाएगा, 2027 में इससे भी निजात मिल जाएगी,
घर गिरना है बुलडोजर चलवाना है लोगों को तबाह करना है,अयोध्या में केवल एक-एक लाख रुपये दिया गया मुआवजा, अयोध्या में दुकानों का मुआवजा केवल एक एक लाख रुपए दिया गया, अब उनसे कहा जा रहा है 13 लाख रुपए में नई दुकान खरीद लीजिए, जिसको एक लाख रुपए का मुआवजा मिला है वो 13 लाख रुपए कहां से लाएगा, पाप का घड़ा भर रहा है दंड मिलना निश्चित है, जैसा आप कर्म करेंगे वैसा फल मिलेगा, अयोध्या में तो राम लला ने निर्देश दे दिया है, दूसरा निर्देश 2027 में मिलेगा जो उपचुनाव होगा उसमें भी मिल जाएगा, पाप का घड़ा तो भर ही चुका है बस खड़े का फूटना बाकी है, राम लला ने निर्देश देना चालू कर दिया है जल्द ही घड़ा फूटेगा।
थाना रौनाही के मगल्सी गांव में रेप पीड़िता परिवार से की मुलाकात, थाना महाराजगंज के कुम्हिया गांव में 4 वर्षीय बालिका के साथ हुए दुष्कर्म पर परिवार से की मुलाकात, दोनों परिवारों को दिया आश्वासन, कहा कांग्रेस पार्टी परिवार के साथ।
[30/08, 5:56 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
डीएम चंद्र विजय सिंह ने अयोध्या के विकास कार्यों में निर्माण की धीमी प्रगति पर अधिकारियों को लगाई फटकार, दीपोत्सव से पूर्व निर्माण कार्य पूर्ण कराए जाने के निर्देश, डीएम चंद्र विजय सिंह ने सरयू तट पर चल रही परियोजनाओं का किया निरीक्षण, सरयू के गोंडा पुल से लेकर लक्ष्मण किला व दर्शक दीर्घा परियोजना का किया निरीक्षण, कार्य की धीमी प्रगति को लेकर हुए नाराज, समस्त कार्यों को दीपोत्सव से पूर्व गुणवत्ता पूर्ण ढंग से कार्य करने के निर्देश, राम की पैड़ी पर बने हुए चित्रकलाओं के कार्य को 15 दिन के अंदर पूर्ण करने के निर्देश, सरयू आरती घाट पर चल रहे शेड के निर्माण में भी तेजी लाने के निर्देश, सरजू आरती स्थल के सीढ़ियों पर स्लिप डालकर लगाए जा रहे पत्थरों को एक बराबर लगाने के निर्देश, श्रद्धालुओं को चलने में किसी प्रकार की ना हो असुविधा।
More Stories
अनूपपुर15सितम्बर24*अनूपपुर जिले के पालक मंत्री दिलीप अहिरवार का भ्रमण कार्यक्रम
अनूपपुर15सितम्बर24*जिला व सम्भाग स्तरीय बालक/बालिका 17,19 वर्ष खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न
अनूपपुर15सितम्बर24*प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान नगरीय क्षेत्र अनूपपुर में भारी वाहनों का प्रवेश रात्रि 12ः00 बजे तक रहेगा प्रतिबंधित