November 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या3नवम्बर25*रूदौली तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में एडीएम एफआर व विधायक ने सुनी जनता की समस्याएं

अयोध्या3नवम्बर25*रूदौली तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में एडीएम एफआर व विधायक ने सुनी जनता की समस्याएं

अयोध्या3नवम्बर25*रूदौली तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में एडीएम एफआर व विधायक ने सुनी जनता की समस्याएं

भेलसर(अयोध्या)शनिवार को स्थानीय अवकाश होने के कारण सोमवार को रूदौली तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एडीएम एफआर अमित भट्ट व क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में एसडीएम संतोष कुमार, तहसीलदार विजय कुमार गुप्ता सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
समाधान दिवस के दौरान राजस्व, पुलिस तथा राशन कार्ड से संबंधित मामलों की अधिकता रही। अधिकारियों ने मौके पर उपस्थित फरियादियों की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।समाधान दिवस में कुल 148 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 5 का निस्तारण मौके पर ही किया गया। शेष मामलों के त्वरित निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष रवि शंकर पांडे ने किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर पाँच सूत्रीय मांगपत्र एसडीएम को सौंपा और शीघ्र समाधान की मांग की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के किसानों को छुट्टा जानवर,राशनकार्ड,कोटेदारों द्वारा घटतौली,बरसात से धान के फसल का मुवावजा व सड़क/पुलिया निर्माण,जिनका निराकरण तत्काल आवश्यक है।
कार्यक्रम के दौरान विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से होना चाहिए और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Taza Khabar