अब्दुल जब्बार
अयोध्या3अगस्त24*अरहत इंटर नेशनल मांटेशरी विद्यालय में बैंक प्रबंधक ने किया कंप्यूटर कक्ष का उद्घाटन
बच्चों की उत्तम शिक्षा के लिए लगाया गया कम्प्यूटर,,,,, मैनेजर शिक्षा मिश्रा
भेलसर(अयोध्या)शिक्षा क्षेत्र रूदौली के मोहल्ला घोशियाना के इंग्लिश मीडियम अरहत इटरनेशनल मांटेसरी विद्यालय में कंप्यूटर कक्ष का उद्घाटन एक्सिस बैंक के मैनेजर अंकित पाण्डेय,बैंक ऑफ इंडिया मैनेजर शिखा मिश्रा व राम सेवक यादव कालेज बाबा बाजार के प्रबंधक के कर कमलो द्दारा फीता काटकर किया गया।
अरहत इण्टरनेशनल माॅण्टेसरी स्कूल मे आए हुए सभी अतिथियों को टीचर आयुषी अग्रवाल ने रोली चंदन लगाया और प्रबंधक राजेश कुमार सिंह ने सभी अतिथियों को बुके भेंट कर स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ कंप्यूटर का एक अलग महत्व होता है शिक्षा में कंप्यूटर का उपयोग छात्र छात्राओं के बीच ज्यादा लोकप्रिय है।अरहत इण्टरनेशनल माॅण्टेसरी स्कूल की संस्थापिका डॉक्टर अमिता सिंह ने कहा की शिक्षा में कंप्यूटर का उपयोग एक बड़ी भूमिका निभाता है अरहत इण्टरनेशनल माॅण्टेसरी स्कूल कीप्रिंसिपल प्रीति यादव ने कहा शिक्षा के साथ-साथ कंप्यूटर की शिक्षा बच्चों की नींव के साथ-साथ बच्चों के भविष्य को तैयार करता है।टीचर स्नेहा ने कहा की बच्चों को भविष्य के लिए तैयार करना स्कूल में कंप्यूटर शिक्षा के लाभों में से एक है कंप्यूटर की जरूरत हर जगह होती है चाहे वह व्यवसाय में काम करना चाहते हो या कार्यबल में।प्रबंधक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि छोटी उम्र में कंप्यूटर सीखना बच्चों के जीवन में आने वाली किसी भी कठिन भूमिका के लिए तैयार होने का आत्म विश्वास पैदा करता है दूसरे शब्दों में कहा जाए तो यह बच्चों को कार्यबल के लिए भी तैयार करता है और जो छात्र आज स्कूल में कंप्यूटर का उपयोग करते हैं वह वहां इसका उपयोग करने में कुशल होंगे।प्रभावशीलता में वृद्धि स्कूलों का महत्व छात्रों के शैक्षणिक कार्य में अधिक से अधिक भागीदारी को बढ़ावा देकर उनके प्रदर्शन को बढ़ाने का इतिहास रहा है और माना जाता है कि कंप्यूटर बच्चों की गणित की समझ आलोचनात्मक सोच और शैक्षणिक प्रदर्शन को पूरी तरह से बेहतर बनाने के साथ-साथ समस्या-समाधान में सहायता करते हैं। एक्सिस बैंक मैनेजर अंकित पांडे ने कहा कि कंप्यूटर का विद्यार्थियों की प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता पर भी महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ता है।तीन से चार वर्ष की आयु के बच्चों को अमूर्तता,बुद्धिमत्ता,अशाब्दिक क्षमताओं और दीर्घकालिक स्मृति के मामले में कंप्यूटर के संपर्क से काफी लाभ होगा।इस अवसर पर बैंक ऑफ़ इंडिया रुदौली मैनेजर शिखा मिश्रा,एक्सिस बैंक मैनेजर अंकित पांडे, प्रबंधक राजेश कुमार सिंह, विद्यालय प्रिंसिपल प्रीति यादव, आरुषि यादव, आयुषी अग्रवाल,रमन गुप्ता, सैजी अली,स्नेहा, साक्षी जयसवाल, समरीन,अनीस फातिमा, कोमल यादव ,अदिती मिश्रा, प्रियंका यादव सहित सभी बच्चे मौजूद रहे।
More Stories
सहारनपुर7जुलाई25* इमरान मसूद ने सरकार पर कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा*
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन