अब्दुल जब्बार
अयोध्या29जून24* भारतीय किसान यूनियन का अनिश्चित कालीन धरना समाप्त
भेलसर(अयोध्या)भारतीय किसान यूनियन रुदौली तहसील इकाई द्वारा 3 दिन से चल रहा अनिश्चित कालीन धरना नायब तहसीलदार व बी डी ओ मवई के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया है। भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष शंकरपाल पांडे ने बताया कि विभिन्न मांगो को लेकर अनिश्चित कालीन धरना चल रहा था शनिवार को नायब तहसीलदार अनूप श्रीवास्तव व बी डी ओ मवई के आश्वासन के बाद अनिश्चित कालीन धरना समाप्त हो गया है।धरने में रुदौली तहसील अध्यक्ष रविशंकर पांडे, जिला सचिव भोला सिंह टाइगर, मालती, मीना यादव, सुरेश रावत, दिनेश यादव, विजय बहादुर यादव, रामदेवी, अवध राजी, राज कला, रामू चंद विश्वकर्मा, राजकुमार यादव सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।धरने में एडवोकेट विनोद कुमार लोधी और वकील संघ के अध्यक्ष का विशेष सहयोग रहा।
More Stories
जोधपुर13jun25*शहर की प्राचीन तापी बावड़ी का कार्य रोकने पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा।
हरिद्वार13जून25*भाकियू के त्रिदिवसीय चिन्तन शिविर के आज समापन दिवस के बीच नगर मजिस्ट्रेट को 21 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
पूर्णिया बिहार12जून25*बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस का विशाल प्रदर्शन,नौकरी दो या सत्ता छोड़ो : विधायक आफाक आलम