अब्दुल जब्बार
अयोध्या29जून24*कृषक दुर्घटना बीमा सहायता राशि से दलाल ने ठगा 70 हजार रुपए
सीओ से हुई शिकायत
भेलसर(अयोध्या)किसान दुर्घटना बीमा से मिली सहायता राशि से दलाल ने भोली भाली महिला को बहला फुसलाकर कर 70 हजार रुपए ठग लिए।दलाल की शिकायत महिला ने क्षेत्राधिकारी रूदौली पुलिस से करके रुपये वापस दिलवाने की मांग की है।
कोतवाली रूदौली क्षेत्र के जलालपुर गांव की रहने वाली सरोज पत्नी स्वर्गीय शिवचंद्र का आरोप है कि उसके पति की एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी जिसके बाद उसने कृषक दुर्घटना बीमा के लिए आवेदन किया और उसे साहयता राशि का क्लेम 5 लाख रुपए मिला।परन्तु दलाल शिवकुमार निवासी पुष्कर पुरम रूदौली ने महिला से बैंक में ही जाकर उससे 70 हजार रुपये ये कहते हुए ले लिया कि मैंने आपका पैसा पास कराया है उसमें खर्चा लगा है वो घूस का पैसा मैं ले रहा हूँ।महिला ने बताया कि बाद में जब अन्य लोगों से जानकारी की तो पता चला की उक्त दावे राशि मे कोई पैसा नही पड़ता है उसके बाद उसने दलाल शिवकुमार की शिकायत क्षेत्राधिकारी रूदौली आशीष निगम से करते हुए दलाल से अपना पैसा वापस दिलाने की माँग की है।
सीओ रूदौली आशीष निगम ने बताया कि शिकायत मिली है नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
More Stories
देवनहल्ली15जुलाई25*देवनहल्ली संघर्ष में जीत के ऐतिहासिक दिन पर संयुक्त घोषणा*
लखनऊ15जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
नई दिल्ली15जुलाई25*SKM ने कर्नाटक सरकार को मजबूर करने के लिए देवनहल्ली किसानों की सफलता को बधाई दी।