अब्दुल जब्बार
अयोध्या28मई24*राष्ट्रीय राजमार्ग पर खलिहान की ज़मीन पर हो गया अवैध निर्माण
फरियादी पर ही धारा 151 की एक तरफ़ा कार्रवाही का आरोप
भेलसर(अयोध्या)रुदौली तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा कूढ़ा सादात मे अयोध्या को जाने वाले राष्ट्रीय राज मार्ग NH – 27 के किनारे स्थित खलिहान की ज़मीन पर अवैध निर्माण हो गया।
रुदौली तहसील के समीप ग्राम सभा कुढ़ा सादात में राष्ट्रीय राजमार्ग NH- 27 के ठीक किनारे खलिहान की ज़मीन पड़ी थी जिस पर भेलसर गांव के निवासी रियाज पुत्र मस्सू ने अवैध निर्माण कर लिया है।
अवैध निर्माण की शिकायत रुदौली निवासी मो. सलीम पुत्र मो. जमील व नाजिम ने उपजिलाधिकारी रुदौली व मुख्यमंत्री से लिखित रूप से की।लिखित शिकायत पर दिनांक 07/03/2024 को उपजिलाधिकारी के आदेश पर भेलसर चौकी की पुलिस ने मौके पर पहुँच कर काम को रुकवा दिया था आरोप है कि 10/03/2024 को रियाज ने पुनः तेजी से निर्माण कार्य आरम्भ कर अवैध निर्माण कर लिया।जब इस अवैध निर्माण की शिकायत मो. सलीम ने तहसील प्रशाशन रुदौली से की तो आरोप है कि 24 /5/2024 को फरियादी मो. सलीम व नाजिम के खिलाफ धारा 151 मे एक तरफ़ा कार्रवाही कर दी गई।
नायब तहसीलदार अनूप कुमार श्रीवास्तव ने बताया की मो. रियाज का निर्माण अवैध है लेकिन मो. रियाज के खिलाफ बेदखली का वाद चल रहा है व एफ आई आर भी दर्ज है। जब तक बेदखली के आदेश नहीं हो जाते तब तक अवैध निर्माण नहीं गिराया जा सकता है।राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध निर्माण व जबरन कब्ज़ा का यही हाल रहा तो रुदौली तहसील मे भूमाफियाओ के मंसूबे बुलंद हो जायेंगे जबकि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का सख्त आदेश है की सरकारी भूमि पर कही भी किसी प्रकार का अवैध निर्माण व अतिक्रमण नहीं होना चाहिए अब देखना यह है की रुदौली तहसील प्रशाशन इस अवैध निर्माण पर कब तक चुप्पी साधे रहेगा या सरकार के आदेश का पालन करते हुए मो. रियाज के इस अवैध निर्माण को भी गिरा कर भू माफियाओ के मंसूबे पर पानी फेरेगा
More Stories
कौशांबी8अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशांबी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
कौशांबी8अगस्त25*सोशल सेक्टर विभागों द्वारा किया गया तहसील स्तरीय शिविर का आयोजन*
कौशांबी8अगस्त25*शहीद के स्मारक में श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद दिए अंगवस्त व स्मृति चिन्ह*