अब्दुल जब्बार
अयोध्या28दिसम्बर24*अनियंत्रित गति से आ रही एसयूवी ने ठेले में मेरी टक्कर,ठेला स्वामी की हुई मौत
भेलसर/रुदौली(अयोध्या)
कोतवाली रुदौली के मोहल्ला कटरा में बीती रात तेज रफ्तार कार ने अंडे के ठेला में टक्कर मार दी।घटना में ठेला मालिक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार शहर के मोहल्ला कटरा में पप्पू टेंट के सामने शुक्रवार की रात मोहल्ला कटरा कोतवाली रुदौली अयोध्या निवासी फारूक 45 वर्ष पुत्र हसमत अली अंडे का ठेला रुदौली बाबा बाजार मार्ग की पटरी पर लगाए थे।लगभग साढ़े दस बजे बाबा बाजार की तरफ से अनियंत्रित गति से आ रही एसयूवी ने ठेले में टक्कर मार दी।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ठेला पर खड़े फारूक कई फिट आसमान में उछल कर सड़क पर गिर गए।मौके पर ही फारूक की मौत हो गई।घटना का मुकदमा फारूक की बेटी नाजिया ने दर्ज कराया हैं।कोतवाल संजय मौर्य ने बताया कि एस यू बी समेत चालक राहुल निवासी मोहल्ला टेढ़ी बाजार कोतवाली रुदौली अयोध्या को हिरासत में लिया गया है।मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
आठ बच्चों के सर से उठ गया पिता का साया
अनियंत्रित गति से ठेला समेत दुर्घटना की चपेट में आए फारूक की मौत से आठ बच्चों के सर से पिता का साया उठ गया।तेज रफ्तार कार ने ठेले को मारी टक्कर, दुकानदार की हुई मौत, घटना सीसीटीवी में देखने वाले कटरा वार्ड के सभासद गुलाम अंसारी ने बताया कि गरीबी में मज़दूरी कर व अंडा बेचकर परिवार चालाने वाले फारूख के पांच बेटियां व तीन बेटे वाहन चालक की एक छोटी सी लापरवाही ने गरीब बच्चों का सहारा छीन लिया।
More Stories
सन्तकबीरनगर9जुलाई25* पर्यावरण दिवस पर “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित*
अयोध्या9जुलाई25*स्वास्थ्य विभाग ने रेफर मरीजों के लिए शुरू की नई पहल*
अयोध्या9जुलाई25*अयोध्याधाम रेलवे स्टेशन की छत से टपक रहा है पानी, करोड़ों का सवाल!