अयोध्या28अप्रैल24*आप व सपा ने अवधेश प्रसाद को जिताने की लोगो से की अपील*
*आम आदमी पार्टी व समाजवादी पार्टी ने किया संयुक्त प्रचार*
अयोध्या : लोकसभा के लिए एकतरफ जहाँ नामांकन की शुरूआत ही चुकी है वही दूसरी तरफ राजनीतिक दलों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है।रविवार को आम आदमी पार्टी व समाजवादी पार्टी ने संयुक्त रूप से देवकाली क्षेत्र में आई एन डी आई ए प्रत्याशी अवधेश प्रसाद के पक्ष में प्रचार किया। प्रचार में कार्यकर्ताओ ने घर-घर जाकर गठबंधन की नीतियों से क्षेत्रीय लोगो को अवगत कराया। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व अयोध्या जिला प्रभारी संजीव निगम कहा कि अबकी बार मोदी सरकार को बदलना अनिवार्य है नही तो मोदी सरकार पूरा संविधान ही बदल देगी। इस दौरान अयोध्या जिलाध्यक्ष अनिल प्रजापति अपनी पूरी जिला कार्यकारिणी के साथ मौजूद रहे व अवधेश प्रसाद के पक्ष में मतदान की अपील की।
प्रचार के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय ने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए इस बार केंद्र सरकार में बदलाव जरूरी है क्योकि इस सरकार से किसान, नौजवान व समाज का हर वर्ग पीड़ित है। आम आदमी पार्टी की ओर से जिला महासचिव सुनील मौर्य, जिला उपाध्यक्षो में सूरज प्रधान,गायत्री मिश्रा, संदीप पटेल, महानगर अध्यक्ष कुलभूषण साहू, सत्यप्रकाश मौर्य,रघुनाथ प्रताप आदि एवं समाजवादी पार्टी की ओर से जगत नारायण यादव, अश्वनीपुरम वार्ड के पार्षद हामिद जफर मिशम, महासचिव नगर दान बहादुर सिंह,शिक्षक सभा के हलीम पप्पू प्रदेश सचिव घनश्याम यादव, प्रदेश सचिव शिक्षक सभा एवं अपर्णा जायसवाल महानगर अध्यक्ष महिला मौजूद रहे।
More Stories
लखनऊ10अगस्त25 *यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कानपुर नगर10अगस्त25*बिल्हौर विधायक राहुल बच्चा सोनकर ने निकाली तिरंगा यात्रा।
लखनऊ10अगस्त25*जन्माष्टमी को लेकर DGP राजीव कृष्णा ने सभी थानो को दिया निर्देश