अयोध्या से सम्वाददाता अब्दुल जब्बार यूपीआजतक
अयोध्या28अक्टूबर23*विदेश में नौकरी की चाहत में एक युवक हुआ ठगी का शिकार
विदेश भेजने वाले चार लोगों पर जालसाजी व ठगी का मुकदमा दर्ज
भेलसर(अयोध्या)विदेश में नौकरी की चाहत में एक युवक ठगी का शिकार हो गया।विदेश में युवक को नौकरी की जगह जेल जाना पड़ा।पिता की तहरीर पर विदेश भेजने वाले चार लोगों पर जालसाजी व ठगी का मुकदमा पुलिस ने दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार थाना पटरंगा के ग्राम पचलो निवासी मुदस्सिर की लखनऊ में पढ़ाई के दौरान मोहम्मद फैजान निवासी लालबाग जिला रामपुर व मोहम्मद यामीन राज निवासी चंडीगढ़ से मुलाकात हुई।पीड़ित का आरोप है कि उसको विदेश भेजने के लिए दो लाख पचास हजार रुपए मांगे।पिता अशफाक ने बताया 20 सितंबर 22 से चार बार में बैंक आफ बड़ौदा शाखा पटरंगा से मोहम्मद यामीन राज के बैंक खाते में 1 लाख 5 हजार,तीन किस्त में मो फैजान रजा के खाते में 89 हजार रुपए भेजे गए।चंडीगढ़ में 56 हजार नगद लिए। सऊदी अरब भेजते समय 25 हजार रुपए लिए।मुदस्सिर को सऊदी अरब न भेज कर मलेशिया होते हुए विजिट वीजा पर थाईलैंड भेज दिया।विजिट वीजा की वजह से थाईलैंड में उसे जेल जाना पड़ा।जेल से छूटने के बाद भारत वापस आए।मोहम्मद फैजान और यामीन रजा से मुलाकात की तो सऊदी अरब की जगह थाईलैंड भेजने पर पैसा वापस मांगा।पैसा का वायदा कर टाल मटोल किया। प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश ने बताया अशफाक की तहरीर पर मोहम्मद फैजान रजा व मोहम्मद यामीन रजा,पूजा शर्मा व नरेश कुमार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

More Stories
पूर्णिया बिहार 14 नवंबर 25*कस्बा के नवनिर्वाचित विधायक नितेश कुमार सिंह का जोरदार स्वागत
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*पूर्णिया सदर से विजय खेमका ने रचा इतिहास, लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए,
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*जन सुराज को अपेक्षित वोट ना आने का मुख्य कारण लोगों के मन में राजद की वापसी का डर रहा : उदय सिंह