October 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या27जून25*गांव की नालियों का गंदा पानी बह रहा है सड़को पर,ग्रामीणों को रही परेशानी

अयोध्या27जून25*गांव की नालियों का गंदा पानी बह रहा है सड़को पर,ग्रामीणों को रही परेशानी

अब्दुल जब्बार

अयोध्या27जून25*गांव की नालियों का गंदा पानी बह रहा है सड़को पर,ग्रामीणों को रही परेशानी

नालियों में जलजमाव से पनप रहे मच्छर

बीमारियों का बढ़ रहा खतरा

भेलसर(अयोध्या)विकास खण्ड मवई के एक गांव में नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है।जिससे ग्रामीणों को बेहद परेशानी हो रही है।नालियों में जलजमाव से मच्छर पनप रहे हैं जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है।ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द नालियों की सफाई कराने व रास्तों पर जमा कीचड़ हटाए जाने और जल निकासी की तत्काल व्यवस्था कराए जाने की मांग की है।
विकास खण्ड मवई क्षेत्र के ग्राम पंचायत बाबू पुर मजरे पूरे काज़ी गांव के लोग इस समय भारी कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं।गांव के सभी मुख्य और आंतरिक रास्ते पूरी तरह से कीचड़ में तब्दील हो चुके हैं। नालियों की सफाई न होने से गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है और रास्तों को कीचड़ का दलदल बना दिया है।गांव के प्रमुख मार्ग रामेश्वर प्रसाद,राम लुटावन रावत, राम सजीवन यादव,शेर बहादुर यादव, दृकपाल यादव और राम सुमिरन यादव के घर के पास से गुजरने वाले रास्ते सब पूरी तरह से जलजमाव और कीचड़ की चपेट में हैं। आम लोगों का आना-जाना बेहद मुश्किल हो गया है और छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कुछ ही दिनों में विद्यालय खुलने वाला है ऐसे में बच्चों का इन रास्तों से होकर आना-जाना खतरे से खाली नहीं होगा।
कीचड़ और जलभराव से गांव के घरों के आसपास भी गंदगी का अंबार लगा हुआ है जिससे गन्दे पानी मे पनपने वाले मच्छरों से डेंगू और मलेरिया जैसी संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा मंडरा रहा है।सुम्मन यादव,राम सुमिरन, राम सरन,राम तिलक रावत आदि ग्रामीणों ने सफाईकर्मी प्रेम लाल से कई बार संपर्क करने की कोशिश कर चुके हैं लेकिन वह फोन नहीं उठा रहा है। इस गंभीर स्थिति पर जिम्मेदार अधिकारी भी चुप्पी साधे हुए हैं।
ग्राम वासियों की मांग है कि जल्द से जल्द नालियों की सफाई हो रास्तों पर जमा कीचड़ हटाया जाए और जल निकासी की तत्काल व्यवस्था की जाए। यदि समय रहते उचित कदम नहीं उठाए गए तो इस गम्भीर समस्या से लोगो के लिए स्वास्थ्य संकट की समस्या विकट रूप ले सकती हैं।ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि अविलंब टीम भेजकर सफाई कार्य शुरू कराया जाए ताकि ग्रामीणों को कीचण की समस्या से निजात मिल सके।

Taza Khabar