अब्दुल जब्बार
अयोध्या27जनवरी24*हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
भेलसर(अयोध्या)तहसील क्षेत्र रुदौली में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। तहसील प्रांगण में एसडीएम रुदौली अंशिका दीक्षित ने ध्वजारोहण किया। एसडीम ने कार्यक्रम आयोजित कर तहसील के अधिवक्ताओं,राजस्व कर्मियों व वादकारियों को मुबारकबाद दी व संविधान के अनुसार कार्य करने की नसीहत दी।इस अवसर पर तहसीलदार राजेश कुमार वर्मा,नायब तहसीलदार अनूप श्रीवास्तव,बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हरि नारायण यादव,महामंत्री संतोष पांडे,ओमप्रकाश मिश्रा,कुलभूषण यादव,गोरखनाथ तिवारी सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन नक्षेद भारती लेखपाल ने किया। कार्यालय निबंधक रुदौली पर अनिता कुमारी पीसीएस निबंधक ने ध्वजारोहण किया।नगर पालिका कार्यालय पर अध्यक्ष जबर अली,क्षेत्राधिकार कार्यालय पर पुलिस क्षेत्राधिकार सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी ने कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने ध्वजारोहण किया। नेशनल इंटर कॉलेज में प्रबंधक शरद कुमार त्रिवेदी व केंद्रीय जूनियर हाई स्कूल में सभासद आशीष वैश्य,कटरा चौराहे पर सभासद गुलाम अंसारी ने ध्वजारोहण किया।
More Stories
भोपाल28जून25*खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने प्रदेश के सभी पेट्रोल पंपों की जांच के दिए निर्देश*
रोहतास28जून25*मृतक के परिजनो से मिले मंत्री जमा खान, परिवार को दिया गया 4 लाख मुआवजा;
मिर्जापुर: 28जून 25 *मास्टर बोला कि धीरे से मारा लेकिन सीसीटीवी ने उगला राज*