अयोध्या (सदर तहसील /पूराकलंदर)
अयोध्या26मार्च25*अवैध खनन में लेखपाल की रिपोर्ट पर 2 नामजद सहित अज्ञात खनन माफिया के बिरुद्ध रिपोर्ट दर्ज
———————————-
👉उपजिलाधिकारी सदर विकाश दुबे तो खनन पर कार्यवाही कर रहे है लेकिन और सब मौन
——————————
बीते सप्ताह सदर तहसील के अंतर्गत अंजना में सरकारी तालाब पर 100 डम्फर से अधिक मिट्टी मत्स्य पालन कर्ता एवम उसके सह्योगी ने अज्ञात खनन माफिया को बेच दी थी जिस पर लेखपाल नंदलाल वर्मा की तहरीर पर लाल जी गौड़ एवम बहादुर पुत्र सीताराम एवम अज्ञात खनन माफिया के बिरुद्ध गम्भीर मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है
वही मामले के एक बार उपजिलाधिकारी द्वारा लिखे पत्र में खनन विभाग की भूमिका संदिग्ध प्रतीत हो रही है जिसमे खनन विभाग ने कार्यवाही से मना कर दिया था वही खनन विभाग के बार बार एक होमगार्ड जानकी बर्मा एवम एक बनारश के होमगार्ड विनय की ड्यूटी अयोध्या खनन विभाग में रहस्य बना हुआ है कहि खनन का सिंडिकेट खनन के द्वार तक तो नही वही खनन अधिकारी आशीष का दुबारा जनपद में आना भी खनन माफियाओं के हौशले बुलन्द किय है वही सूत्रों की माने तो गोशाईगांज के मया टांडा सड़क पर उनिहार गाव थानां गोशाईगंज में खनन माफिया अवैध खनन का काला कारोबार कर रहे है बताया जा रहा मिट्टी बन रही हाइवे सड़क पर ऊंचे दामो पर बेची जा रही
वही खनन विभाग के मामले में यथासीघ्र एक सूचना भरस्टाचार निवारण विभाग एवम लोकायुक्त कार्यालय को शुल्क जमा कर कराई जाएगी
—————————–
More Stories
नई दिल्ली*रविवार, 29 जून 2025 केयूपीआजतक न्यूज चैनल पर मुख्य सामाचार*
लखनऊ29जून25*यूपीआजतक न्यूज चैनल परसुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
भोपल29जून25*विंध्य क्षेत्र में हवाई सेवाओं के विस्तार के लिए उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल और एलायंस एयर के अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक*