अयोध्या26नवम्बर23*जलकल विभाग की उदासीनता के कारण अयोध्या रेलवे स्टेशन के आसपास क्षेत्र में पानी का पड़ा अकाल।
जल कल विभाग की उदासीनता के चलते अयोध्या के कजियाना, कोटिया मोहल्ला, मिठ्ठूपुर मुराई टोला, अयोध्या रेलवे स्टेशन के आसपास क्षेत्र में पानी का पड़ा अकाल । पानी सप्लाई कई दिनों से है बंद। गत 1 महीने से यहां पर पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। जिसके चलते स्थानीय लोग काफी दुखी और परेशान हैं। कई बार शिकायत के बावजूद भी अभी तक यहां पर जलापूर्ति नहीं हो पाई है। स्थानीय लोगों ने मांग किया है कि जल कल विभाग जल्द से जल्द यहां पर जला पूर्ति की व्यवस्था करें। नई पाइप लाइन की सप्लाई बहाल करें, ताकि लोगों को समय से पानी की सप्लाई हो सके।
More Stories
मथुरा8जुलाई25*मुड़िया पूर्णिमा मेला को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु फ्लड पुलिस द्वारा रिवर पेट्रोलिंग कराई गई।
मथुरा08जुलाई25* श्रद्धालुओं को हो रही असुविधा के दृष्टिगत मथुरा पुलिस द्वारा 28 डीजे सेट जब्त
मथुरा7जुलाई25* राधा कुंड रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 10 12 लोगों की मारपीट