अयोध्या26अक्टूबर25*विधायक ने 50 दिव्यांगों को बांटे प्रमाण पत्र,जनकल्याणकारी नीतियों का किया बखान
भेलसर(अयोध्या) नगर पालिका रुदौली अंतर्गत नहर कोठी स्थित डाक बंगला परिसर में शनिवार को दिव्यांग जनो के लिए प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्यातिथि के रूप मे विधायक रामचंद्र यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम मे क्षेत्र के 50 दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाणपत्र वितरित किया गया।
विधायक ने केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का बखान किया। कहा कि डबल इंजन की सरकार के चलते प्रदेश में बिना भेदभाव के विकास कार्य किए जा रहे हैं।इसी का नतीजा है कि विपक्षी दलों में बौखलाहट साफ देखी जा सकती है। प्रदेश सरकार दिव्यांग व्यक्तियों की हर संभव सहायता के लिए काफी गंभीर है। विधायक ने बताया कि यह प्रमाणपत्र मिलने के बाद लाभार्थियों को अब सरकारी योजनाओं, जैसे पेंशन, मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, शिक्षा सहायता, स्वरोजगार एवं अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ प्राप्त करने का मार्ग सुगम हो जाएगा। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाना योगी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
उन्होंने बताया कि 80 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल उपलब्ध कराने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। साथ ही जिन लाभार्थियों को अभी प्रमाणपत्र नहीं मिल पाया है, उन्हें भी शीघ्र प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित विभाग को दिए गए हैं।
विधायक ने कहा कि दिव्यांगजन समाज का अभिन्न अंग हैं। हमें उनके आत्मसम्मान की रक्षा करते हुए उन्हें समान अवसर प्रदान करना चाहिए। सरकार की यह पहल उनके जीवन में नई ऊर्जा और आत्मविश्वास का संचार करेगी।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य रामनेवल लोधी, नवनीत रस्तोगी, विजय सिंह, विकास मिश्रा सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों ने विधायक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विधायक जी की इस पहल से उन्हें न केवल आर्थिक सहायता मिलेगी, बल्कि आत्मनिर्भर बनने की दिशा में भी नई राह खुलेगी।

More Stories
मथुरा 26 अक्टूबर 25*थाना महावन पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 01 किलो 564 ग्राम अवैध गांजा बरामद ।*
मथुरा 26 अक्टूबर 25*थाना सुरीर पुलिस द्वारा अभियुक्त एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 20 पौआ अवैध देशी शराब बरामद ।*
मथुरा 26 अक्टूबर 25*थाना बल्देव पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 17 किलो 872 ग्राम अवैध गांजा बरामद ।*