[26/10, 12:17 PM] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग।
अयोध्या।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहुंचे हनुमान गढ़ी कर रहे दर्शन पूजन।हनुमान गढ़ी के बाद श्री रामलला का करेंगे दर्शन। कल शाम को अयोध्या पहुंचे थे अयोध्या जहां पर किया था सरयू आरती।
[26/10, 12:17 PM] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष ज्ञान दास से की मुलाकात।
अयोध्या।
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पहुंचे राम जन्मभूमि।राम लला में कर रहे हैं दर्शन पूजन।रामलला के मंदिर निर्माण की तैयारियों से होंगे रूबरू। अयोध्या से लखनऊ के लिए होंगे रवाना अरविंद केजरीवाल।
[26/10, 12:17 PM] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
नवागत डीएम नीतीश कुमार पहुंचे सर्किट हाउस। सर्किट हाउस में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर। अधिकारियों ने नवागत डीएम नीतीश कुमार का किया स्वागत। थोड़ी देर में जिले का संभालेंगे कार्यभार।
[26/10, 12:17 PM] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अयोध्या से रामलला के दर्शन के बाद लखनऊ के लिए हुए रवाना। अब दिल्ली से अयोध्या भी निशुल्क यात्रा कराएगी दिल्ली सरकार। बुजुर्गों के लिए स्पेशल व्यवस्था करेगी दिल्ली सरकार।
[26/10, 12:17 PM] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
रामलला का दर्शन करने के बाद निकले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बयान।कल सरयू मां की आरती की थी और आज सुबह हनुमानगढ़ी जाकर के दर्शन पूजन किया है। श्री रामचंद्र जी के दर्शन किए मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं अपने देश के लिए सभी देशवासी हमेशा खुश रहे।कोरोना महामारी खत्म हो हमारे देश में सभी लोग सुख शांति से जिए। हमारे देश का विकास हो।मुझे भगवान के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ मैं चाहता हूं कि यह सौभाग्य हर भारतवासी को प्राप्त हो।सभी चाहते हैं कि राम जन्म भूम आकर दर्शन पूजन का मौका मिले। मैं चाहता हूं सबको यह अवसर प्राप्त हो।मेरी जो क्षमता है मेरी जो ताकत है उस सब को मैं ज्यादा से ज्यादा लोगों को यहां पर दर्शन करवाने के लिए इस्तेमाल करूंगा। सब को ज्यादा से ज्यादा मौका और सौभाग्य मिले। उसमें जितनी मैं मदद कर सकूं मैं करूंगा हम दो काम करने वाले हैं दिल्ली के अंदर हमारी एक योजना है मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना। उस योजना के तहत हम दिल्लीवासियों को फ्री में तीर्थ यात्रा करवाते हैं। उसमें सभी तीर्थ स्थल वैष्णो देवी सिरणी, महाराज रामेश्वरम, द्वारका पूरी हरिद्वार ऋषिकेश मथुरा वृंदावन की तीर्थ यात्रा करवाते हैं। कल सुबह हमने दिल्ली में स्पेशल कैबिनेट बैठक रखी है। जो सुबह 11:00 बजे शुरू होगी।तीर्थ यात्रा की लिस्ट में अयोध्या को भी शामिल किया जाएगा ।अब दिल्ली के लोग राम जन्म भूमि अयोध्या का भी दर्शन कर पाएंगे ।इस योजना के अंतर्गत दिल्लीवासियों को एसी ट्रेन से सफर कराया जाता है एसी होटल में रुकवाया जाता है सारा खर्च सरकार वहन करती है। जनता को कुछ भी नहीं दे पड़ता ।कल यह योजना दिल्ली से अयोध्या के लिए भी मंजूर हो जाएगी।वही उत्तर प्रदेश में सरकार बनने पर कहा कि अयोध्या राम जी का दर्शन कराने के लिए सबका फ्री व्यवस्था की जाएगी। जैसा दिल्ली में चल रही है। वही अपने दिए हुए दान पर कहते हुए बोले कि हमने भी दान किया है लेकिन दान ऐसा होना चाहिए कि दाएं हाथ को दे तो बाएं हाथ को पता ना चले ।विपक्ष के द्वारा एक्सीडेंटल हिंदू कहे जाने पर बोले अरविंद केजरीवाल उनको कहने दीजिए उससे कोई फर्क नहीं पड़ता भगवान के दरबार में सब का स्वागत है। प्रभु का दर्शन कर दो चीज मांगी एक अपने देशवासियों के लिए सुख शांति देश का विकास और दूसरा कि प्रभु मुझे शक्ति दे कि मैं ज्यादा से ज्यादा देशवासियों को यहां पर लाकर उनके दर्शन करा सकूं।
[26/10, 1:07 PM] Basudev Yadaw Ayodhya: पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल
लखनऊ, । बसपा सांसद अतुल राय पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती व उसके गवाह की आत्मदाह से हुई मौत के मामले में निरुद्ध अभियुक्त अमिताभ ठाकुर के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर दिया गया। सोमवार को अदालत में इस मामले की विवेचक व एसीपी श्वेता श्रीवास्तव ने आरोप पत्र दाखिल किया। अमिताभ के खिलाफ साजिश रचने, गवाहों को धमकाने, सबूत नष्ट करने व आत्महत्या के लिए उकसाने आदि जैसे आईपीसी की अन्य धाराओं में आरोप पत्र दाखिल किया गया है। सीजेएम रवि कुमार गुप्ता ने आरोप पत्र पर संज्ञान लेते हुए मामले की अगली सुनवाई 28 अक्टूबर को नियत की है। उन्होंने आरोप पत्र की नकल देने के लिए अमिताभ को उस रोज जेल से तलब करने का भी आदेश दिया है।27 अगस्त, 2021 को इस मामले की एफआइआर वरिष्ठ उपनिरीक्षक दयाशंकर द्विवेदी ने थाना हजरतगंज में आईपीसी की धारा 120बी, 167, 195ए, 218, 306, 504 व 506 के तहत दर्ज कराई थी। उसी रोज इस मामले में अमिताभ को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था। बीते 14 अक्टूबर को सत्र अदालत से अमिताभ की जमानत अर्जी खारिज हो गई थी।
[26/10, 1:07 PM] Basudev Yadaw Ayodhya: *सड़क दुर्घटना में घायल उद्यान कर्मी की इलाज के दौरान मौत*
सोहावल अयोध्या = रौनाही थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग चिर्रा मुहम्मदपुर के निकट ड्यूटी कर अपने घर सोहावल की ओर सायकिल से जा रहे राजेश कुमार 40 वर्ष पुत्र महाराज निवासी तिवारी को फैजाबाद से लखनऊ की ओर जा रहे एक कार ने टक्कर मरते हुए रौद दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची एन,एच,आई की एम्बुलेंस ने गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। दुर्घटना कर कार फरार हो गई।
थाना प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया मृतक राजेश कुमार पुत्र महाराज निवासी सुचितागंज तिवारी का पुरवा शव का पोस्टमार्टम भेजा गया। मामले में कोई तहरीर नहीं मिली मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाए।
[26/10, 3:37 PM] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के गठन को लेकर विवाद गहराया
अयोध्या । यूपी
गत 20 अक्टूबर हरिद्वार में गठित अखाड़ा परिषद ने प्रयागराज में हुई अखाड़ा परिषद के गठन को बताया फर्जी,कानूनी कार्यवाही करने की कही बात,अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता महंत गौरीशंकरदास महराज का बयान 7अखाड़ा उनके पक्ष में, हरिद्वार में निर्वाचित अध्यक्ष महा निर्वाणी अखाड़ा के श्री महंत रविन्द्र पूरी असली अध्यक्ष, निर्मोही अनि अखाड़ा के महंत राजेन्द्रदास महामंत्री,निर्मोही,निर्वाणी,दिगंबर,पँचमहानिर्वाणी,श्रीपंच अटल,बड़ा उदासीन,निर्मल अखाड़ा का समर्थन हासिल, 25अक्टूबर बाघमभरी गद्दी तथाकथित कार्यकारणी गिरोह जैसी सन्यास परिषद।
*वासुदेव यादव*
[26/10, 4:28 PM] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
महापौर ऋषिकेश उपाध्याय की प्रेसवार्ता
अयोध्या।
सीएम योगी के निर्देश पर दीपोत्सव से पहले दीपोत्सव मेले का होगा आयोजन।28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक चलेगा दीपोत्सव मेला।शहर के जीआईसी ग्राउंड में लगेगा दीपोत्सव मेला।नगर निगम लगवायेगा दीपोत्सव मेला। पटरी दुकानदार भी लगाएंगे दीपोत्सव में अपनी दुकाने। कुम्हार भी लगाएंगे अपना स्टाल।दिवाली संबंधित सामानों की होगी बिक्री। और भी कई विभागों के लगेंगे स्टाल। मेले में आयोजित होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम।मैजिक शो, of नुक्कड़ नाटक,कठपुतली स्थानीय लोक गायन समेत कई आयोजित होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम। निशुल्क होगा मेले में प्रवेश।महापौर ऋषिकेश उपाध्याय का बयान।अयोध्या की गलियों को रिपेयर करने के लिए शासन ने दिया 34 करोड़ रुपये। नगर निगम विस्तारित 41 गांव के लिए 48 करोड़ रुपये की मिली स्वीकृति। फैजाबाद जोन के 45 वार्डों के लिए शासन को भेजा गया 74 करोड का डीपीआर।
[26/10, 6:49 PM] Basudev Yadaw Ayodhya: अयोध्या।
अवध विश्वविद्यालय की बीएड एवं एमएड की परीक्षा कोविड-19 प्रोटोकाॅल में आज दो पालियों में प्रारम्भ हुई। प्रथम पाली की परी़क्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 2 से 5 बजे तक कुल 17 केन्द्रों पर परी़क्षा सम्पन्न हुई।विश्वविद्यालय द्वारा बीएड, एमएड के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की परीक्षा दो पालियों में प्रारम्भ हो गई है। इसके लिए विश्वविद्यालय ने सम्बद्ध जिलों के 17 महाविद्यालयों को परीक्षा केन्द्र बनाया है। बीएड एवं एमएड की परीक्षा में लगभग 34 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए।
[26/10, 7:27 PM] Basudev Yadaw Ayodhya: अयोध्या के नए डीएम नीतीश कुमार बने
(वासुदेव यादव)
अयोध्या। 2010 बैच के ऑफिसर आईएएस नीतीश कुमार ने संभाला अयोध्या जिला अधिकारी का चार्ज। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मिर्जापुर, लखनऊ मुख्य विकास अधिकारी के रूप में लखीमपुर खीरी तथा जिला अधिकारी के रुप में जनपद श्रावस्ती एवं बरेली में अपनी सेवाएं दे चुके हैं श्री नीतीश कुमार। वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विशेष सचिव भी रह चुके हैं नवागत अयोध्या डीएम नीतीश कुमार। लोगों को थाना, तहसील, ब्लाक मुख्यालय से त्वरित न्याय मिले डीएम नीतीश कुमार का प्रथम उद्देश्य।
More Stories
अयोध्या22दिसम्बर24*बिना नोटिस के घर पर चला जिला प्रशासन का बुलडोजर,आरोप
लखनऊ 22 दिसम्लबर २०२४ *खनऊ से सांसद केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 23 दिसंबर शाम को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचेंगे।
कौशाम्बी 22 दिसम्बर २०२४ * यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें