अयोध्या25सितम्बर25*अध्यापक द्वारा बेटियों से छेड़खानी प्रकरण में मुख्यमंत्री से शिकायत – श्रीराम सेना
अयोध्या*मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय गयासपुर गोराघाट आरोपी अध्यापक आदित्य प्रकाश दुबे द्वारा बेटियों से छेड़खानी एवं नशे की हालत में विद्यालय आने के प्रकरण में श्रीराम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश सिंह ने जिलाधिकारी महोदय निखिल टीकाराम जी के माध्यम से उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी से मजिस्ट्रेट जांच की मांग के साथ साथ पूरे प्रकरण में खंड शिक्षा अधिकारी तारुन यशवंत कुमार की संलिप्तता की भी जांच के लिए पत्र लिखा बेसिक शिक्षा विभाग निदेशक श्री प्रताप सिंह बघेल जी से पत्र के माध्यम से संपर्क कर मामले को संज्ञान में लेकर बीएसए अवनीश कुमार पांडे को तो हटा दिया गया लेकिन खंड शिक्षा अधिकारी तारुन यशवंत कुमार अभी भी अपने पद पर बने हुए हैं एवं जांच को प्रभावित ही नहीं कर रहे हैं बल्कि पूर्व में भी घटना को मैनेज यशवंत कुमार के द्वारा किया गया था ! वही प्रक्रिया इस बार भी पीड़ित पक्ष को मैनेज करने का प्रयास किया जा रहा है जिससे क्षेत्र में आक्रोश है ! दि
More Stories
जबलपुर28सितम्बर25*MP में होम गार्ड जवानों के लिए खुशखबरी, अब पूरे 12 माह मिलेगी नौकरी
कानपुर नगर28सितम्बर25*आयुष्मान आरोग्य मंदिर की दुर्दशा पर BJP सरकार से सवाल!
कानपुर नगर28सितम्बर25*कई दिनों से फूंका पड़ा विद्युत ट्रांसफार्मर रामबख्श पुरवा गांव का पूरा गांव डूबा अंधकार में