July 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या25फरवरी24*इबादत और सखावत की रात शब ए बारात...... मौलाना कामिल हुसैन नदवी

अयोध्या25फरवरी24*इबादत और सखावत की रात शब ए बारात…… मौलाना कामिल हुसैन नदवी

अब्दुल जब्बार

अयोध्या25फरवरी24*इबादत और सखावत की रात शब ए बारात…… मौलाना कामिल हुसैन नदवी

भेलसर(अयोध्या)मुस्लिम समुदाय का पवित्र महीना शबान चल रहा है इसके बाद रमजान का महीना आएगा।
शब ए बारात के त्यौहार पर रोशनी डालते हुए मौलाना कामिल हुसैन नदवी साहब ने इस रात की फजीलत बयान करते हुए कहा कि यह रात इबादत,तिलावत और सखावत की रात है।अल्लाह इस रात को अपने बंदों की दुआओं को कुबूल करता है और गुनाहों को माफ कर देता है।उन्होंने कहा कि शब ए बारात की रात में अल्लाह आसमाने दुनियां पर तज्जली फरमाता है और अपने बंदों के गुनाहों को माफ कर देता है।
उन्होंने कहा कि इस रात बंदा जो भी दुआएं मांगता है अल्लाह उसकी दुआएं कुबूल करता है।उन्होंने शब ए बरात की रात को बरकतों वाली रात बताया।क्यों कि इस रात को अल्लाह अपने रहमत के दरवाजे खोल देता है और हर शख्स को बख्श देता है।उन्होंने कहा कि शब ए बारात इबादत के लिए सबसे बेहतर रात है।उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी सूरत में इस रात को गफलत में न गुजारे। इबादत में इस रात को गुजारे क्यों कि इसी रात में अल्लाह जहन्नुम से आज़ाद कर देता है। उन्होने कहा कि इस रात हर सच्चे मोमिन को तोबा कर लेनी चाहिए क्यों कि रसूले अकरम स०अ० फरमाते है कि शाबान मेरा महीना और रमज़ान अल्लाह का महीना।शब ए बारात की फजीलत बयान करते हुए मौलाना कामिल हुसैन नदवी ने कहा कि रसूले अकरम स०अ० फरमाते है कि जिसने शबान में एक दिन रोज़ा रखा उसको मेरी शफ़ाअत हासिल होगी। उन्होंने कहा कि इस रात अल्लाह के दरबार में पहुंचकर रो रो दुआए मांगे।अल्लाह दुआओं को कुबूल फरमा ले और हम सब की आखिरत बन जाए।उन्होंने कहा कि अल्लाह नौजवानों की इबादत को बहुत पसंद करता है।आए हम सब मिलकर इस बरकत वाली रात को इबादत में गुजारकर अल्लाह नेक बंदे बने और आने वाले रमजान उल मुबारक की तैयारी करे।अल्लाह हम सबको रमजान उल मुबारक का महीना अता करे।इस मुराबक महीने में छोटी सी बच्ची उम्मे सलमा विंत सरफुदीन साहब की बेटी ने भी मुबारक महीने पर खुश दिखाई दी।वह भी इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रही थी कब यह महीना आए और उसके घर हलवा बने और खाया।लोगों को भी खिलाया घर के सभी लोग खुश दिखे।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.