अयोध्या से वासुदेव यादव की रिपोर्ट
अयोध्या25दिसम्बर24* सांसद अवधेश प्रसाद ने पीड़ित का घर गिराए जाने पर उससे मिलकर इंसाफ दिलाने की कही बात
अयोध्या के*सप्त सागर कालोनी में प्रशासन द्वारा निर्माणाधीन भवन गिराये जाने का मामला,समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद और पूर्व मंत्री तेजनारायण पांडे पहुंचे मौके पर, पीड़ित परिवार से की मुलाकात, संसद में बुलडोजर की कार्रवाई के खिलाफ आवाज उठाएंगे अवधेश प्रसाद, अयोध्या पहुंचे सांसद अवधेश प्रसाद का बयान, पीड़ित परिवार के साथ हुआ है अन्याय, भाजपा सरकार के राज में मर्यादा पुरुषोत्तम की मर्यादा को गया है तोड़ा, जिसका पूरी दुनिया में गया संदेश, पीड़ित परिवार के साथ मैं हूं खड़ा, दिलाऊंगा न्याय, करूंगा सत्याग्रह,संसद में उठाऊंगा मामले को,सड़क से लेकर सदन तक उठाऊंगा मामला,कराऊंगा दोषियों के खिलाफ कार्रवाही दिलाऊंगा न्याय, कल समाजवादी पार्टी के नेता पीड़ित परिवार के साथ जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह से करेंगे मुलाकात, 2018 में मनीष गुप्ता व उनकी पत्नी मनीषा गुप्ता के द्वारा लिया गया था सप्तसागर कॉलोनी में प्लॉट, रजिस्ट्री दाखिल खारिज के साथ विकास प्राधिकरण से नक्शा भी था भवन निर्माण के लिए पास, बैंक के तरफ से लिया गया था 20 लाख का लोन, 4 महीने से चल रहा था कंस्ट्रक्शन, रविवार को देर रात बिना नोटिस के एसडीएम सदर के द्वारा की गई कार्रवाई, परिवार का आरोप बिना किसी नोटिस के चलाया गया बुलडोजर। Visual.. बाइट अवधेश प्रसाद सांसद सपा अयोध्या
More Stories
पूर्णिया बिहार 12 मार्च 25*कुम्हार, ततमा एवं अनुसूचित जाति का दर्जा देने की मांग सदन में उठाया :विजय खेमका ।
लखनऊ11मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कुछ महत्वपूर्ण खबरें
सीतापुर11मार्च25*सीतापुर में दिन दहाड़े गोली मारकर पत्रकार राघवेंद्र की हत्या।