अब्दुल जब्बार
अयोध्या25दिसम्बर24*रूदौली पुलिस ने चार नफर वारंटी को किया गिरफ्तार
भेलसर(अयोध्या)कोतवाली रूदौली की पुलिस ने चार नफर वारंटी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी रूदौली आशीष निगम ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य के नेतृत्व मे उ0नि0 मनीष कुमार चतुर्वेदी चौकी प्रभारी भेलसर व उ0नि0 मुनिमन रंजन दूबे चौकी प्रभारी किला थाना को0 रुदौली अयोध्या द्वारा मय पुलिस बल के वारंटी सोमई पुत्र चन्द्र भूषण निवासी अहिरौली को0 रुदौली,पृथ्वी राज पुत्र जगराम निवासी नयी पोखर को0 रुदौली,शीतला प्रसाद पुत्र राम दुलारे निवासी किसान बीज भण्डार भेलसर चौहारा को0 रुदौली,फौज अली पुत्र जमाल निवासी ईदगाह को0 रुदौली को उनके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 मनीष कुमार चतुर्वेदी चौकी प्रभारी भेलसर,उ0नि0 मुनिमन रंजन दूबे चौकी प्रभारी किला,का0 धीरज कुन्तल व ताहिर खान व गोविन्द यादव शामिल रहे।
More Stories
कानपुर देहात14अक्टूबर25*सरकारी ट्यूबवेल के स्टार्टर के पार्ट्स चोरी करने वाले 01 शातिर चोर को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार
अयोध्या14अक्टूबर25*माँ कामाख्या धाम में दीपोत्सव की तैयारियों का विधायक रामचंद्र यादव ने लिया जायजा
रामपुर14अक्टूबर25*आजम खान ने सुरक्षा लेने से किया इंकार*