अब्दुल जब्बार
अयोध्या25जुलाई25*पति सहित ससुराली जनों पर महिला ने दहेज उत्पीड़न का लगाया आरोप, केस दर्ज
भेलसर(अयोध्या)बाबा बाजार थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पीड़िता रूबी ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी शादी 11 जून 2023 को रुमिल कुमार पुत्र गनपत निवासी ग्राम अमावां सूफी,थाना खण्डासा, अयोध्या के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही उसके पति दहेज कम लाने के कारण उसे शराब पीकर मारपीट करते थे।पति और ससुराल वाले उससे एक लाख रुपये और मोटरसाइकिल की मांग करते थे। 23 मार्च 2024 को उसके पति रुमिल कुमार, ससुर गनपत, सास और चचिया ससुर-सास ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। उन्होंने धमकी दी कि जब तक वह एक लाख रुपये और मोटरसाइकिल नहीं लाएगी, तब तक उसे घर में नहीं आने देंगे।पीड़िता ने बताया कि उसके चचिया ससुर, जो एक सरकारी अध्यापक हैं, ने उसे धमकाया कि वह सरकारी मास्टर है और उसके जैसे बहुत लोगों को देखा है। पीड़िता किसी तरह अपने मायके पहुंची और परिवार वालों को सारी बात बताई।पुलिस ने महिला की शिकायत पर रुमिल कुमार, उसके पिता गनपत, सास और चचिया ससुर-सास के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में है।
More Stories
लखनऊ : 14 अगस्त, 2025*मुख्यमंत्री योगीजी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
मथुरा15अगस्त2025 देश की आजादी के पावन पर्व स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया*
मथुरा15अगस्त25*कृष्णचन्द्र गान्धी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज, माधवकुंज, मथुरा में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस*