September 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या24सितम्बर25*नगर पंचायत भरतकुंड भदरसा में टैक्सी स्टैंड ठेकेदार गांधी की मृत्यु,

अयोध्या24सितम्बर25*नगर पंचायत भरतकुंड भदरसा में टैक्सी स्टैंड ठेकेदार गांधी की मृत्यु,

अयोध्या24सितम्बर25*नगर पंचायत भरतकुंड भदरसा में टैक्सी स्टैंड ठेकेदार गांधी की मृत्यु, शुभचिंतकों में शोक की लहर*

अयोध्या*नगर पंचायत भरतकुंड भदरसा में वर्षों से टैक्सी स्टैंड के ठेकेदार योगेंद्र सिंह उर्फ गांधी निवासी अरुआंवा की इलाज के दौरान लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल में मृत्यु हो गई है। बताया जाता है कि बीते दो दिनों पूर्व टैक्सी स्टैंड भदरसा में बैठे थे अचानक गिर जाने से सर में चोट लगी थी जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन डॉक्टर द्वारा ब्रेन हैमरेज होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया था। इलाज के दौरान बीती रात मृत्यु हो गई। क्षेत्र व शुभचिंतकों में शोक की लहर।

Taza Khabar