ब्रेकिंग
अयोध्या24सितम्बर25*कोतवाली नगर क्षेत्र की फतेहगंज खीर गली में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ को लेकर राजनीति गरमाई।*
अयोध्या*20 सितंबर को अयोध्या के कोतवाली नगर क्षेत्र की फतेहगंज खीर गली में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ को लेकर राजनीति गरमाई।*
सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने की प्रेसवार्ता, कहा जिस घर में चल रहा था चकला घर उस पर चलाया जाए बुलडोजर
इस खुलासे के बाद अब मामला राजनीतिक रूप से गरमा गया है।
सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने स्थानीय पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए।
उन्होंने कहा कि फतेहगंज चौकी से मात्र 500 मीटर की दूरी पर लंबे समय से चकला घर संचालित हो रहा था।
सांसद का आरोप है कि पुलिस इस अवैध कारोबार को संरक्षण दे रही थी।
अवधेश प्रसाद ने मांग की कि जिस मकान में चकला घर चलता पाया गया, उस पर बुलडोजर चलाया जाए।
साथ ही, जब से चल रहा था चकला घर, फतेहगंज चौकी पर रहे सभी चौकी इंचार्ज—even रिटायर चौकी इंचार्ज पर भी कड़ी कार्रवाई की जाए।

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।