अयोध्या से अब्दुल जब्बार यूपीआजतक
अयोध्या24नवम्बर23*छ:दिवसीय मिशन शक्ति प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ अयोजित
भेलसर(अयोध्या)मिशन शक्ति अभियान के तहत नारी सुरक्षा नारी सम्मान नारी स्वालंबन हेतु UPICON द्वारा जिले के विकास खण्ड रुदौली के ग्राम पंचायत जरायकला में विश्राम गया प्रसाद मेमोरियल पब्लिक स्कूल में 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।आयोजित कार्यक्रम में महिला सुरक्षा सशक्तिकरण एवं जागरूकता तथा कौशल क्षमता विकास प्रशिक्षण एवं महिला कौशल एवं उद्यमिता विकास का प्रशिक्षण कराया जा रहा है।उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान का उद्देश्य महिलाओं तथा बालिकाओं में जन जागरूकता पैदा करना, स्वावलंबी बनाना उनके प्रति हिंसा करने वाले लोगों की पहचान उजागर करना उनमें सुरक्षित प्रवेश की अनुभूति कराना,महिला उद्यमिता को किसी भी देश की आर्थिक प्रगति का एक महत्वपूर्ण साधन माना जाता है। महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और राज्य सरकार भी सस्ती दर पर महिलाओं को ऋण उपलब्ध करा रही हैं जब एक महिला उद्यमी किसी रोजगार का सृजन करती है तब वह न केवल खुद आत्मनिर्भर बनती है बल्कि समुदाय के अन्य लोगों को भी रोजगार के अवसर प्रदान करती है। इस प्रशिक्षण में महिलाएं अपनी क्षमता पहचान सके इसके लिए उन्हें प्रशिक्षित किया जा रहा है जिससे वह सफल उद्यमी बन सकें और अपने परिवार की आय बढ़ाने के साथ-साथ देश के सकल घरेलू उत्पाद को भी बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।इस कार्यक्रम में सुपरवाइजर प्रफुल्ल कुमार तिवारी,अवधेश कुमार,मास्टर ट्रेनर श्रीमती मंजू,ममता यादव,कंचन,अर्चना यादव,साधना टीओटी,सुनीता यादव एंव 150 ग्रामीण महिलाएं व बालिकाएं प्रशिक्षित हो रही हैं।
More Stories
मोतिहारी27अप्रैल25*कटहा के मुखिया अफताब आलम के पुत्री के शादी में बर वधु को आशीर्वाद देने पहुंचे,
कानपुर27अप्रैल25 विकास प्राधिकरण शहर का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार का स्टेशन*
गाजियाबाद 27अप्रैल25 एक मुस्लिम व्यापारी का बयान*