अयोध्या24जुलाई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ खास खबरें
[24/07, 10:54 pm] Abdul jabbar Ayodhya: अब्दुल जब्बार
हाल ही में लगाई गई तिरंगा लाइट हुई खराब
कोटेदार संघ के अध्यक्ष ने दिया शिकायती पत्र
भेलसर(अयोध्या)कोटेदार संघ के अध्यक्ष ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर आदर्श नगर पालिका परिषद रुदौली में रेजघाट रोड पर लगभग आधा किलोमीटर खराब पड़ी लाइट को दुरुस्त कराने के लिए शिकायती पत्र दिया है।
कोटेदार संघ के अध्यक्ष दिलदार खां ने जनहित में उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर कहा है कि पिछले कई महीनो से डॉक्टर अजय मोहन के अस्पताल से लेकर पौशाला गेट तक एक भी तिरंगा लाइट नहीं जल रही है इसी तरह सैदपुर मार्ग पर लगे विद्युत पोलों पर कोई भी लाइट नहीं जल रही है जिससे बारिश के मौसम में राहगीरों को आवागमन में बड़ी दुश्वरी का सामना करना पड़ता है।बताया कि अधिशासी अधिकारी से सम्पर्क स्थापित करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है उनका फोन नहीं उठता।उपजिलाधिकारी प्रवीण यादव ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए तुरन्त अधिशासी अधिकारी से इस समस्या से निजात दिलाने का निर्देश दिया।
[24/07, 10:54 pm] Abdul jabbar Ayodhya: अब्दुल जब्बार
गो वध व अन्य गंभीर धाराओं में वांछित अभियुक्त की अग्रिम जमानत मंजूर
भेलसर(अयोध्या)थाना कोतवाली रुदौली में अपराध संख्या 304/2010 धारा 3/5/8 गोवध अधि.11 पशु क्रूरता अधि.व 467,468,471 आईपीसी में वांछित अभियुक्त इरशाद अली पुत्र नौशाद अली निवासी परौली थाना मवई की जमानत अदालत ने मंजूर कर ली है।
आरोप है कि कोतवाली रुदौली की पुलिस ने बिल्कुल झूठा मुकदमा दर्ज करते हुए अभियुक्त के खिलाफ गैर जमानती वारंट न्यायालय से जारी करवा दिया था।अधिवक्ता अरशद शेरा द्वारा मुकदमे की पैरवी की गई।
More Stories
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया
हरियाणा15अक्टूबर25*किसान नेता को अमर्यादित ढंग से गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया जाए।
अयोध्या15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें