July 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या24जुलाई24*बहुजन समाज पार्टी रुदौली इकाई की बैठक में बसपा की रुदौली इकाई का हुआ गठन

अयोध्या24जुलाई24*बहुजन समाज पार्टी रुदौली इकाई की बैठक में बसपा की रुदौली इकाई का हुआ गठन

अब्दुल जब्बार

अयोध्या24जुलाई24*बहुजन समाज पार्टी रुदौली इकाई की बैठक में बसपा की रुदौली इकाई का हुआ गठन

भेलसर(अयोध्या)बहुजन समाज पार्टी रुदौली इकाई की बैठक प्रभारी गया शंकर कश्यप की अध्यक्षता में अर्जुन बौद्ध के निवास पर हुई जिसमे रुदौली इकाई का गठन किया गया।
बैठक में बतौर मुख्य अतिथि मंडल जोन इंचार्ज महेंद्र प्रताप आनंद व जिला प्रभारी प्रदीप भारती शामिल हुवे।बैठक मे हिम्मत सिंह सरोज को पुनः विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया तथा राकेश कुमार गौतम व राम सिंगार यादव को विधानसभा प्रभारी व राम सरन कोरी को विधानसभा उपाध्यक्ष, सचिव मुनव्वर अली, महासचिव विनोद कुमार धीमान ,कोषाध्यक्ष सुरेश कनौजिया, बीवीएफ़ संयोजक रोशन लाल गौतम, बाय सेफ संयोजक श्रीमती सविता गौतम, जिला कार्यकार्यकारिणी सदस्य सहजाराम बौद्ध को बनाया गया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष राम सिंह रावत, राम अवध यादव, कुंदन गौतम, विमल लोधी सहित तमाम बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.