अयोध्या23मार्च24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की खास खबरें
[23/03, 3:56 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
एडीओ पंचायत मिल्कीपुर की बाईक से स्टाम्प बेंडर से टकराई, दोनो में हुई हाथापाई,एडीओ पंचायत मिल्कीपुर की बाईक से स्टाम्प बेंडर उदयराज यादव के बाईक टकराने पर दोनों में हुई हाथापाई, स्टाम्प बेंडर उदयराज के समर्थन में अधिवक्ताओं ने की नारेबाजी,एडीओ पंचायत ने अपने आपको तहसील के एक कमरे में किया है बंद, मौके पर एस डी एम मिल्कीपुर,सीओ मिल्कीपुर तथा भारी संख्या में पुलिस बल तहसील में मौजूद।
[23/03, 3:56 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
अगवा कर किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाला दुराचार का आरोपी गिरफ्तार, हैदरगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार, 18 मार्च को पुलिस ने दर्ज किया था मुकदमा, किशोरी आई थी अपनी बुआ के घर, बुआ के घर से अगवा कर आरोपी ने किया था दुष्कर्म,थाना हैदरगंज क्षेत्र का मामला।
[23/03, 5:18 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
एडीओ पंचायत मिल्कीपुर की बाईक से स्टाम्प बेंडर से टकराई, दोनो में हुई हाथापाई,एडीओ पंचायत मिल्कीपुर की बाईक से स्टाम्प बेंडर उदयराज यादव के बाईक टकराने पर दोनों में हुई हाथापाई, स्टाम्प बेंडर उदयराज के समर्थन में अधिवक्ताओं ने की नारेबाजी,एडीओ पंचायत ने अपने आपको तहसील के एक कमरे में किया है बंद, मौके पर एस डी एम मिल्कीपुर,सीओ मिल्कीपुर तथा भारी संख्या में पुलिस बल तहसील में मौजूद।
[23/03, 5:18 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
अगवा कर किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाला दुराचार का आरोपी गिरफ्तार, हैदरगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार, 18 मार्च को पुलिस ने दर्ज किया था मुकदमा, किशोरी आई थी अपनी बुआ के घर, बुआ के घर से अगवा कर आरोपी ने किया था दुष्कर्म,थाना हैदरगंज क्षेत्र का मामला।
[23/03, 5:18 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: प्रेस विज्ञप्ति
अयोध्या।
डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एलएलबी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में शनिवार को सचल दल ने 04 परीक्षार्थी को नकल करते हुए पकड़ा। परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि परमहंस शिक्षण प्रक्षिक्षण महाविद्यालय अयोध्या में 03 व जस्टिस ला कॉलेज बाराबंकी में 01 परीक्षार्थी अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए धरा गया है। इन छात्रों पर परीक्षा नियमानुसार कार्यवाही की गई।
More Stories
धनबाद/झारखंड24अप्रैल25* पत्रकारों पर हुए हमले के विरोध में एक दिवसीय धरना,
मथुरा24अप्रैल25*जिला पंचायत अध्यक्ष के पिता भगतजी हुए पंचतत्व में विलीन, अंतिम यात्रा में उमड़ा सैलाब
नई दिल्ली24अप्रैल25 देश के पक्ष विपक्ष सभी नेता सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के लिए संसद भवन पहुंचे।