अब्दुल जब्बार
अयोध्या22सितम्बर25*साईकिल से जा रहे बुजुर्ग की संदिग्ध हालत में अचानक गिरने से हुई मौत
भेलसर(अयोध्या)रूदौली कोतवाली की भेलसर चौकी क्षेत्र के ग्राम कूढा सादात–आशुमऊ मार्ग पर बीती रात एक बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।घटना रात लगभग 9:30 बजे की बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक 50 वर्षीय रामसूरत पुत्र देवी प्रसाद शर्मा निवासी नयागंज कोतवाली रूदौली बीती रात साइकिल से कहीं के मूर्ति दर्शन के लिए जा रहे थे। वह जैसे ही कूढा सादात गांव के पास पहुँचे तभी अचानक सड़क पर गिर पड़े। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने उन्हें गिरते देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही भेलसर चौकी पुलिस मौके पर पहुँची और ग्रामीणों की सहायता से गंभीर हालत में बुजुर्ग को सीएचसी रूदौली पहुँचाया जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने आवश्यक औपचारिकताएँ पूरी करते हुए शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक बुजुर्ग की तबीयत अचानक बिगड़ने से यह हादसा हुआ होगा हालांकि पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मृत्यु के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।
More Stories
नई दिल्ली28सितम्बर25*दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
अयोध्या28सितम्बर25*भारत और पाकिस्तान के फाइनल मैच के बीच रामनगरी में शुरू हुआ धार्मिक अनुष्ठान का दौर।
बिशना,जम्मू कश्मीर28सितम्बर25*पूंजीवाद द्वारा लालची बनाए गए लोग बन सकते हैं विदेशी एजेंट