अयोध्या22मार्च24*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर खास खबरें
[22/03, 5:37 pm] +91 87075 65377: 🆚लखनऊ : महानगर में 10 मार्च को हुए सड़क हादसे का मामला,आरोपी कार मालिक प्रतीक जायसवाल पर बड़ी कार्रवाई,पुलिस ने घर पर डुगडुगी पीटवा कुर्की की कार्रवाई की,तेज रफ्तार कार से 2 लोगों को मारी थी टक्कर,हादसे में दोनों युवकों की मौके पर हुई थी मौत,अहियागंज के व्यापारी का बेटा है प्रतीक जायलवाल,आरोपी प्रतीक जायसवाल की तलाश में जुटी पुलिस.
🆚मैनपुरी – तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को रौंदा, महिला की मौत दो गंभीर रूप से घायल, अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे, डंपर को पुलिस ने पकड़ा, ड्राइवर फ़रार, थाना बेबर के नवीगंज चौकी के जासमई की घटना.
[22/03, 5:38 pm] +91 87075 65377: 🆚कौशाम्बी- पत्रकार के साथ हुई 40 हजार की ठगी, HDFC बैंक का कर्मचारी बता कर की ठगी, पॉलिसी की किस्त बता कर अकाउंट में पैसे मंगाए, पीड़ित पत्रकार ने साइबर थाना में की शिकायत, कड़ा धाम थाना इलाके के सौरई बुजुर्ग का मामला.
🆚दिल्ली- कांग्रेस को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ा झटका,आयकर मामले में कांग्रेस की याचिका खारिज,दिल्ली हाईकोर्ट ने कांग्रेस की याचिका खारिज की,IT की कार्रवाई के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंची थी कांग्रेस,टैक्स के पुन: आकलन की कार्यवाही के खिलाफ थी याचिका,आयकर विभाग ने कांग्रेस के खातों को फ्रीज किया था.
[22/03, 5:39 pm] +91 87075 65377: 🆚कौशाम्बी- पत्रकार के साथ हुई 40 हजार की ठगी, HDFC बैंक का कर्मचारी बता कर की ठगी, पॉलिसी की किस्त बता कर अकाउंट में पैसे मंगाए, पीड़ित पत्रकार ने साइबर थाना में की शिकायत, कड़ा धाम थाना इलाके के सौरई बुजुर्ग का मामला.
🆚दिल्ली- कांग्रेस को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ा झटका,आयकर मामले में कांग्रेस की याचिका खारिज,दिल्ली हाईकोर्ट ने कांग्रेस की याचिका खारिज की,IT की कार्रवाई के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंची थी कांग्रेस,टैक्स के पुन: आकलन की कार्यवाही के खिलाफ थी याचिका,आयकर विभाग ने कांग्रेस के खातों को फ्रीज किया था.
[22/03, 5:40 pm] +91 87075 65377: 🆚हरदोई- बैंक के अंदर गार्ड की बंदूक से चली गोली,बाएं पैर में गोली लगने से गार्ड हुआ घायल,घायल गार्ड सीएचसी कछौना से अस्पताल रेफर,बंदूक से चली गोली से बैंक में मची अफरा तफरी,कछौना कस्बे के केनरा बैंक का पूरा मामला.
🆚चित्रकूट में तेज रफ्तार बोलेरो अचानक पलटी,बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलटी बोलेरो,हादसे में बोलेरो सवार 2 गंभीर रूप से हुए घायल,घायलों को पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती,चित्रकूट के रैपुरा थाना क्षेत्र में हुआ हादसा.
[22/03, 5:41 pm] +91 87075 65377: 🆚उन्नाव- गैस लीकेज से मिठाई की दुकान में लगी आग,देखते ही देखते आग ने लिया विकराल रूप,होली के त्योहार के लिए बनाई जा रही थी मिठाई,आग से लाखों के नुकसान का अनुमान,मौके पर दमकल और पुलिस की टीम मौजूद,आग पर काबू पाने की कोशिश जारी,कोतवाली उन्नाव के आदर्श नगर मोहल्ले का मामला.
🆚मुजफ्फरनगर में 10वीं के छात्र ने की आत्महत्या,सूचना पर पहुंची पुलिस जांच करने में जुटी,नई मंडी के बच्चन सिंह कॉलोनी का मामला.
🆚मुजफ्फरनगर- 1 हजार का इनामी रवि चौहान गिरफ्तार,उत्तराखंड का निवासी है गैंगस्टर रवि चौहान,आरोपी के कब्जे से अवैध शस्त्र भी बरामद,शाहपुर कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई.
[22/03, 5:42 pm] +91 87075 65377: 🆚अयोध्या- पैसे लेकर रामलला के दर्शन कराने पर नाराज हुए चंपत राय*,2 हजार रुपए देकर विदेशी रामभक्त ने किया था दर्शन,थाना राम जन्मभूमि में तैनात सिपाही उपेंद्रनाथ सस्पेंड,एसएसपी ने सिपाही उपेंद्रनाथ को किया सस्पेंड.
🆚इटावा- प्राइवेट बस कर्मियों की गुंडई आई सामने,बस सवार 4 बच्चों सहित 2 महिला यात्रियों को उतारा,बीच रोड पर जबरन उतारकर सामान फेंका,बसकर्मियों ने महिला यात्री के साथ की बदतमीजी,गाजियाबाद से भरतियाकोठी तक का दिया था किराया,इटावा के भरथना कस्बा चौकी के पास का मामला.
[22/03, 5:44 pm] +91 87075 65377: 🆚सुल्तानपुर- राहुल गांधी द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला
अब दो अप्रैल को होगी मामले में सुनवाई
अधिवक्ताओं के हड़ताल के चलते पड़ी अगली तारीख
दीवानी के एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रहा केस
[22/03, 5:46 pm] +91 87075 65377: 🆚कुशीनगर- संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में मिला महिला का शव,अर्धनग्न अवस्था में शव मिलने से इलाके में हड़कंप,शव के पास पड़े थे शराब और सॉफ्ट ड्रिंक के रैपर,महिला के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने की आशंका,फॉरेंसिक टीम की मदद से जांच में जुटी पुलिस,तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के बसडीला पांडेय की घटना.
🆚संभल- पुरानी रंजिश में दबंगों ने ग्रामीण को जमकर पीटा,धारदार हथियार से हमला करने का भी आरोप,ग्रामीण को मरा समझ कर छोड़ गए जंगल में,पुलिस ने घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया,थाना रजपुरा क्षेत्र के गांव करकौरा का मामला.
🆚सहारनपुर – ट्रक-बस की भीषण टक्कर में ट्रक ड्राइवर घायल, कड़ी मशक्कत के बाद फंसे ट्रक को निकाला गया बाहर , अनियंत्रित ट्रक ने रोडवेज बस में टक्कर मारी थी, क्रेन की मदद लेकर चालक को निकाला गया, घायल चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, थाना जनकपुरी क्षेत्र के अंबेडकर चौक पर हुआ हादसा.
[22/03, 5:49 pm] +91 87075 65377: 🆚✍🏻राज्यसभा चुनाव में सपा से बगावत करके बीजेपी को वोट देने वाले विधायक अभय सिंह को केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय ने सीआरपीएफ कमांडो की Y श्रेणी सुरक्षा मुहैया कराई है। अब अभय सिंह की सिक्योरिटी CRPF के कमांडो करेंगे। अभय सिंह फैजाबाद के गोसाईगंज से विधायक हैं।
[22/03, 5:58 pm] +91 87075 65377: 🆚दिल्ली:;सपा से सांसद जावेद अली पहुंचे चुनाव आयोग,कांग्रेस से केसी वेणुगोपाल,TMC से डेरेक ओ ब्रायन पहुंचे,विपक्ष का डेलीगेशन चुनाव आयोग से मिलेगा,केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग पर आयोग को ज्ञापन,चुनाव आयोग से केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग की शिकायत,केजरीवाल की गिरफ्तारी को विपक्ष ने बड़ा मुद्दा बनाया,विपक्ष के प्रतिनिधिमंडल में गठबंधन के घटक दल
🆚फर्रुखाबाद- युवक की रामगंगा में डूबने से हुई मौत, रामगंगा में पूजन सामग्री डालने गया था युवक, मृतक दिल्ली में रहकर करता था नौकरी, पुलिस ने युवक के शव को किया बरामद, राजेपुर क्षेत्र के ग्राम निसवी खंडौली के पास का मामला.
More Stories
जयपुर26अप्रैल25*शहीदों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि, अमर जवान ज्योति पर निकाला कैंडल मार्च
नई दिल्ली26अप्रैल2025*सुरक्षा एजेंसियों ने 14 आतंकियों की लिस्ट तैयार की*
लखनऊ26अप्रैल25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*